बांग्लादेश में हुए हिंदुओं पर अत्याचार पर नगर में गूंजी हिंदुओं की आवाज सौंपा ज्ञापन

0
3

जलालपुर। अंबेडकर नगर। बांग्लादेश में तख्ता पलट के बाद निरंतर अल्पसंख्यकों ( हिंदुओं) पर हो रहे अत्याचार को सोशल मीडिया पर देखते हुए हिंदू समाज द्वारा राष्ट्रपति महोदया को एसडीएम जलालपुर के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया। हिंदुओं ने रैली निकालकर बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे जुल्म का विरोध किया। प्रदर्शन के दौरान वंदे मातरम जय श्री राम, हिंदुओं पर अत्याचार बंद करो का सैकड़ों लोग नारा लगा रहे थे। सरस्वती स्कूल से शहीद पार्क होते हुए तहसील पहुंचे। जिला संरक्षक विहिप ओमप्रकाश सिंह के नेतृत्व में हिंदुओं द्वारा एसडीएम सुभाष सिंह के माध्यम से राष्ट्रपति महोदया को ज्ञापन देते हुए दुःख व्यक्त किया गया। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से भारत सरकार तत्काल बांग्लादेश सरकार से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मांग उठाकर रोकने का प्रयास करे। हिंदुओं के पूजा स्थलों और पुजारियों की सुरक्षा की जाय। हिंदू ,जैन, बौद्ध या जो भी अल्पसंख्यक है, उनके विषय में अल्पसंख्यक आयोग का गठन किया जाए। अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जाय। जो बांग्लादेशी अल्पसंख्यक है जिनका घर, खेती बारी जला दी गई है। भारत सरकार द्वारा उन सभी के लिए भोजन , वस्त्र, औषधि आदि की तत्काल व्यवस्था उपलब्ध हो। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष राम प्रकाश यादव,पूर्व संगठन मंत्री विहिप केशव श्रीवास्तव, भाजपा नगर अध्यक्ष देवेश मिश्र,जिला उपाध्यक्ष विहिप बृजेश सिंह, राम किशोर राजभर, मुन्ना सिंह, राम फेर कन्नौजिया, अशोक उपाध्याय, शिवपूजन वर्मा,अमरनाथ सिंह, पूर्व नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र, मानिक चंद सोनी, सुरेश गुप्त, शिवराम मिश्र, बेचन पांडे, राम दरश उपाध्याय, रविंद्र भारती, कृष्ण गोपाल गुप्त, संदीप अग्रहरि, आनंद जायसवाल विकाश निषाद, शीतल सोनी, आशाराम मौर्य,अमित गुप्त, सतनाम सिंह, विनय मिश्र, बबलू त्रिपाठी, आनंद मिश्र, सोनू चौबे आदि मौजूद रहे।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

fifteen + 14 =