चाकू के वार से अधेड़ की चौकीदार ने ले ली जान

0
60

गाजीपुर/कासिमाबाद तहसील अन्तर्गत बहादुरगंज के पुरानीगंज मुहल्‍ले में मनबढ़ चौकीदार ने चाकू मारकर अधेड़ की दिनदहाड़े हत्‍या कर दी। लोगों का कहना है कि हत्यारोपी नगर पालिका में चौकीदारी का कार्य करता है। पुलिस ने तत्‍काल मौके पर पहुंच कर मनबढ़ हत्‍यारे को गिरफ्तार कर मामले की छानबीन कर रही है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार रामभानू राय उर्फ गुड्डू राय 50 वर्ष निवासी पुरानीगंज जो अपने घर जा रहे थे, रास्‍ते में एक मनबढ़ अधेड़ ने अचानक ताबड़ तोड़ चाकू से मारकर हत्‍या कर दी। हत्या आरोपी पड़ोसी ही है और वह नगर पंचायत में चौकीदारी का कार्य करता है। इस घटनाक्रम पर जानकारी देते हुए कासिमाबाद थाना प्रभारी महेंद्र यादव ने बताया कि हत्यारोपी गिरफ्त में है। हत्या किन कारणों से हुई है, जांच कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। घटना की खबर मिलते ही पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली।

गौतम कुमार कासिमाबाद तहसील संवाददाता के मास न्यूज

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

seventeen − one =