15 वर्ष से बना हुआ है मिनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अभी तक नहीं हुआ उद्घाटन

0
214

 

सरपतहा /जौनपुर

जिला के सरपतहा थाना क्षेत्र ग्राम महमूदपुर में बने 15 वर्ष से बने हुए मिनी स्वास्थ्य केंद्र का दुर्भाग्य कहे या सरकार की लापरवाही की अभी तक नहीं हुआ उद्घाटन
डॉक्टर एक भगवान का रूप माना जाता है गरीब हो या अमीर हो हर कोई अगर बीमार पड़ता है तो हॉस्पिटल की तरफ भागता है और अगर कोई बीमार पड़ता है तो गांव से लोग सुविधा ना होने के कारण मरीज को दूरदराज इलाज कराने के लिए जाते हैं लेकिन कहीं-कहीं पर हम आपको बता दें कि मिनी हॉस्पिटल बने हुए हैं कहीं डॉक्टर नहीं रहता तो कहीं उद्घाटन नहीं हुआ है तो कह दो हॉस्पिटल है और डॉक्टर भी है तो समय से नहीं आते हैं ताकि गांव कमरे से संतुष्ट हैं उसी प्रकार सूत्रों के अनुसार पता चला है कि ग्राम महमूदपुर में 15 साल से एक मिनी हॉस्पिटल बना हुआ है डॉक्टर और नरसिंह की तो बात अलग है 15 साल हो गया अभी तक उस हॉस्पिटल का उद्घाटन तक नहीं हुआ है गांव के लोग हॉस्पिटल का दरवाजा उखाड़ के ले गए हैं खिड़कियां तोड़ कर के ले गए हैं हम आपको बता दें कि मेन गेट भी एक से गायब हो गया है उतना ही नहीं डॉक्टर के चेंबर में जहां डॉक्टर बैठना चाहिए उस चेंबर में गांव के लोग अपने पशुओं के लिए भूसा रखें है उस हॉस्पिटल में गांव के लोग पशु बांधते हैं उस हॉस्पिटल में ना कोई मरीज है ना कोई डॉक्टर है हॉस्पिटल विराना पड़ा हुआ है हॉस्पिटल में चारों तरफ गंदगी है बदबू आ रहे हैं ना कोई देखरेख करने वाला है ना कोई डॉक्टर है
यह है हमारे देश की हालत

पत्रकार मनोज कुमार की रिपोर्ट

In