सोंधी/शाहगंज
विकास खण्ड शाहगंज (सोंधी) के अंर्तगत प्रदेश के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चंद यादव ने मेरा माटी मेरा देश के तहत गांव गांव में घर घर से मिट्टी एकत्रित करने का रविवार को कार्यक्रम चलाया और इस दौरान उन्होंने करीब आधा दर्जन गांवों से मिट्टी एकत्रित किया यह मिट्टी दिल्ली में राजघाट पर शहीदों के सम्मान में अमृत वाटिका बनाने के लिए भेजी जाएगी। राज्यमंत्री गिरीश चंद यादव जी ने लोगों को इसके लिए संकल्प दिलाया और कहां कि देश में अभी ऐसे बहुत वीर सपूत जो आजादी के लिए शहीद हुए है उन्हें सम्मान देने के लिए उनकी याद में सरकार दिल्ली में अमृत वाटिका बनाने का कार्य कर रही है इस मौके पर प्रतिनिधि अजय सिंह,पूर्व जिला मंत्री डाक्टर राम सुरत बिंद,ओबीसी मुर्चा जियालाल बिंद मंडल मंत्री मुकेश प्रजापति, धर्मेन्द्र मिश्रा,चिंटू पंडित,और क्षेत्र के आदि लोग मौजूद रहे।
पत्रकार धर्मराज की रिपोर्ट