विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री ने किया प्रतिभाग

0
61

अंबेडकरनगर 06 दिसंबर 2023

विकासखंड भियांव के श्री शंकर जी इंटर कॉलेज मठिया में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में गिरीश चंद्र यादव जी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), खेल एवं युवा कल्याण विभाग (प्रभारी मंत्री जनपद अंबेडकर नगर) तथा जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में मोबाइल वैन के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं तथा प्रधानमंत्री का उद्बोधन दिखाया जा रहा है। जिलाधिकारी द्वारा शपथ दिलाया गया। इसी प्रकार के कार्यक्रम अन्य शेष 13 ग्राम पंचायतो में भी आयोजित किया गया। विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन 15 नवम्बर 2023 से 26 जनवरी 2024 तक किया जा रहा है। मंत्री जी ने कहा कि यात्रा का मुख्य उद्देश्य जनपद में संचालित प्रमुख योजनाओं का लाभ, लक्षित लाभार्थियों, खास तौर से वंचित व असंतृप्त लोगों तक समयबद्ध तरीके से पहुॅचें तथा स्वच्छता सुविधाएं, आवश्यक वित पोषण सेवाएं, एलपीजी कनेक्शन, गरीबों के लिये आवास, खाद्य सुरक्षा, उचित पोषण, विश्वसनीय स्वास्थ्य सुविधायें, स्वच्छ पेयजल, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा आदि बुनियादी सुविधाओं जैसी प्रमुख योजनाओं का संतृप्तीकरण। विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत माननीय मंत्री जी तथा जिलाधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 5 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, शौचालय के दो लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 5 लाभार्थियों को पीएम किसान निधि प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 05 लाभार्थियों को चाबी वितरित किया गया। स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रतियोगिता कार्यक्रम किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिए हुए बच्चों को प्रतियोगिता प्रमाण पत्र वितरित किया गया तथा गर्भवती महिलाओं की गोद भराई व बच्चों का अन्नप्राशन किया गया तथा विभिन्न विभागों द्वारा लगे स्टालों का अवलोकन किया गया।जिलाधिकारी महादेय द्वारा निर्देश दिया गया कि आए हुए वंचित पात्र लाभार्थीयो का तत्काल सूची बनाकर पंजीकरण कराया जाए। मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत वहां पर उपस्थित लोगों में से आवास योजना, समूह की महिलाएं, आयुष्मान कार्ड धारक, पीएम किसान सम्मान निधि, उज्जवला के लाभार्थी, मुफ्त राशन के लाभार्थी द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं से प्राप्त लाभ के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप दूबे एडीओ आईएसबी भियांव ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्राम प्रधान चंद्रपाल का अहम योगदान रहा। कार्यक्रम के दौरान मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजकुमार, भाजपा जिला अध्यक्ष त्र्यंबक तिवारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, विवेक द्विवेदी खण्ड शिक्षा अधिकारी भियांव , ब्लॉक प्रमुख भियांव गौरव सिंह जी, वीडियो भियांव अंजली भारतिया, भियांव ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम प्रधानगण, जनप्रतिनिधि, लाभार्थी , ग्रामीण तथा अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

seventeen + 18 =