गाजीपुर/जनपद के गोराबाजार स्थित निरीक्षण गृह लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में प्रदेश सरकार के 06 वर्ष के कार्यकाल का विवरण राज्य मंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने प्रेस वार्ता कर बताया। आपको बताते चलें कि उत्तर प्रदेश सरकार के सफलतापूर्वक 01 वर्ष पूर्ण होने तथा कुल 06 वर्ष के कार्यकाल पूरे होने के शुभ अवसर पर सुशासन, विकास और रोजगार, डबल इंजन की सरकार की थीम पर जनपद के प्रभारी राज्य मंत्री (स्व0प्रभार) स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एंव पंजीयन विभाग उत्तर प्रदेश शासन रवीन्द्र जायसवाल की अध्यक्षता में प्रेस वार्ता का आयोजन निरीक्षण गृह लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस मे किया गया। इस मौके पर प्रदेश स्तर पर लखनऊ में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा की गई प्रेस वार्ता का सजीव प्रसारण तथा 06 वर्ष की उपलब्धियों/विकास यात्रा पर आधारित लघु फ़िल्म दिखाया गया। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने जनपद के समस्त विधानसभा के विगत 01 वर्ष में कराए गए विकास कार्यों एवं उपलब्धियों से संबंधित पुस्तिका का विमोचन किया । प्रभारी मंत्री ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि मा0 मोदी जी एवं मा0 योगी जी के नेतृत्व में चुनाव से पहले लिये गये 120 घोषणा/संकल्प जिसे एक वर्ष के अन्तराल में ही लगभग 105 संकल्पों को पूरा कर लिया गया है। अभी सरकार के 04 साल शेष है जिसमें अपने संकल्प के अलावा अन्य कई विकास परक कार्याे को पूरा किया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने युवाओं के लिए बीते छह वर्षों में रोजगार का माहौल बनाया है। सरकारी नौकरियों में जातिवाद, भ्रष्टाचार और परिवारवाद को खत्म किया गया है। अब सरकारी योजनाओं का लाभ देने में न तो जातिवाद होता है, और न ही भ्रष्टाचार। हर किसी को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। विकास को गति देने के लिए एक्सप्रेस वे का निर्माण कराया गया है। उद्योग के क्षेत्र मे नई क्रान्ति आई है। प्रदेश में सरकार ने गुण्डा राज/माफियाओं का कमर तोड़ने का काम किया गया तथा उनके द्वारा अर्जित बेनामी सम्पत्तियो को लेकर गरीबो के लिए आवास का निर्माण कराया जा रहा है। मा0 मंत्री जी ने बताया कि वर्तमान सरकार में प्रदेश की कानून व्यवस्था सुदृढ़ हुई है। सरकार द्वारा मुफ्त एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की व्यवस्था की गई है ,शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को भोजन/ मिड डे मील , मुफ्त किताबें, ड्रेस आदि भी उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गरीब व कमजोर वर्ग के लोगों के लिए अनेक योजनाएं संचालित है। प्रदेश सरकार द्वारा कमजोर वर्ग के लोगों को उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन, प्रधानमंत्री आवास, शौचालय, निःशुल्क राशन आदि उपलब्ध कराया जा रहा है तथा अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को विकास की मुख्य धारा से जोड़ा जा रहा है। इस अवसर पर मा0 मंत्री ने जनपद के विभिन्न विभागों यथा महिला कल्याण विभाग के अंतर्गत वन स्टॉप सेंटर ,स्वच्छ भारत मिशन, आयुष विभाग , प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं शहरी, पीएम स्ट्रीट वेंडर्स योजना, नगर निकाय, अल्पसंख्यक कल्याण, समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत सामूहिक विवाह योजना, परिवारिक लाभ योजना, अग्रणी बैंक, सेवायोजन के अंतर्गत रोजगार, यूपी नेडा, पशुपालन, एनआरएलएम, खाद्य एवं रसद विभाग, स्वास्थ्य विभाग, ओडीओपी योजना, खादी एवं ग्रामोद्योग, श्रम योगी मानधन योजना, फसल बीमा योजना, आईसीडीएस के अंतर्गत पोषण वाटिका, उद्यान विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, मत्स्य पालन, विद्युत विभाग, कृषि विभाग आदि की उपलब्धियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जनपद में वर्तमान वित्तीय वर्ष 2022-23 में रू. 10.00 करोड़ से अधिक लागत की कुल 21 परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं, जिसकी कुल लागत रू. 842.30 करोड़ है। रू. 227.64 करोड़ की लागत से महर्षि विश्वामित्र स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, गाजीपुर का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है। जिसमें 300 बेडेड टीचिंग हास्पिटल, जिला चिकित्सालय गोरा बाजार के कैम्पस में निर्माणाधीन है। चिकित्सा महाविद्यालय क्रियाशील है एवं प्रथम बैच एवं द्वितीय बैच का शिक्षण कार्य प्रारम्भ है। वर्ष 2017-18 में जवाहर नवोदय विद्यालय फेज-1 का निर्माण कार्य रू. 8.22 करोड़ की लागत से पूर्ण किया गया। जमानिया में गंगा नदी पर सेतु का निर्माण वर्ष 2017-18 में रू. 72.395 करोड़ की लागत से पूर्ण किया गया। जनपद में महिला चिकित्सालय में 100 बेडेड मैटरनिटी विंग का निर्माण कार्य वर्ष 2017-18 में रू. 19.24 करोड़ की लागत से कराया गया। वर्ष 2017-18 में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, मनिहारी, सादात, करंडा तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र -बालापुर का निर्माण कुल रू. 8.174 करोड़ की लागत से कराया गया। जनपद में वर्ष 2017-18 में गोरारी मार्ग से गाजीपुर – बहरियाबाद मार्ग किमी. 32 एवं बेसों नदी पर लघु सेतु पर अतिरिक्त पहुच मार्ग का कार्य पूर्ण कराया गया, जिसकी लागत रू. 4.283 करोड़ है। इसी प्रकार इसी वर्ष में ढोढ़ाडीह रेलवे स्टेशन, परानपुर मार्ग के अवशेष भाग नाला पर लघु सेतु का कार्य पूर्ण कराया गया है। (लागत रू. 2.549 करोड़), जाही बृजभानपुर सम्पर्क मार्ग पर बेसों नदी पर वर्ष 2017-18 में ही लघु सेतु का निर्माण कार्य पूर्ण कराया गया, (लागत रू. 3.344 करोड़), कोर वन देवी सम्पर्क मार्ग के भेसही नदी पर वर्ष 2017-18 में लघु सेतु का निर्माण कार्य पूर्ण कराया गया, (लागत रू. 3.344 करोड) तथा मौधा- सोनियापार के सामने गॉगी नदी पर वर्ष 2017-18 में ही लघु सेतु एवं पहुँच मार्ग का निर्माण कार्य पूर्ण कराया गया, जिसकी लागत रू. 3.300 करोड़ है।तहसील जमानियों में गंगा नदी के दायें तट पर स्थित जमानियाँ पक्का पम्प गृह का सुरक्षात्मक कार्य वर्ष 2018-19 में लागत रू. 12.126 करोड़ से पूर्ण कराया गया है। तहसील जमानियों में गंगा नदी के बायें तट पर स्थित ग्राम समूह बड़ेसर चन्दौली सम्पर्क मार्ग एवं राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-24 के बाढ़ सुरक्षा कार्य वर्ष 2018-19 लागत रू. 24.264 करोड़ से कराया गया है। भारतीय रेलवे का जोनल प्रशिक्षण केन्द्र का निर्माण कार्य वर्ष 2018-19 में रू. 9.00 करोड़ की लागत से कराया गया है। जनपद में 200 बेडेड चिकित्सालय, गोरा बाजार, गाजीपुर का निर्माण कार्य वर्ष 2022-23 में रू. 48.54 करोड़ की लागत से पूर्ण कराया गया है। ताड़ीघाट – मऊ नई रेलवे लाइन और रेल कम रोड ब्रिज परियोजना का कार्य रू. 1766.00 करोड़ की लागत से कराया जा रहा है, जिसमें प्रथम फेज का कार्य ताड़ीघाट से गाजीपुर सिटी का कार्य 90 प्रतिशत पूर्ण हो गया है। वाराणसी – गोरखपुर 04 लेन एक्सप्रेसवे का कार्य जनपद-गाजीपुर में 22.34 किमी लम्बाई में 92.80 प्रतिशत पूर्ण किया जा चुका है। वाराणसी – गाजीपुर – हल्दिया जल परिवहन परियोजना अन्तर्गत तहसील सदर के ग्राम – डुंगुरपुर व जल्लापुर में टर्मिनल / बन्दरगाह का निर्माण कार्य स्वीकृत है, जिसके भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही की जा रही है। सीवरेज सीवेज ट्रीटमेंट एवं डिस्पोजल फार गाजीपुर परियोजना का निर्माण स्वीकृत लागत रू. 152.83 करोड़ से कराया जा रहा है। वर्तमान में रू. 17.16 करोड़ व्यय करते हुए 27 प्रतिशत कार्य पूर्ण किया गया है। अवशेष कार्य तीव्र गति से कराया जा रहा है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट फरवरी, 2023 में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में विनिर्माण, सेवा, खाद्य प्रसंस्करण, ट्यूरिज्म, दुग्ध विकास, मत्स्य विकास आदि में अभी तक 234 निवेशकों द्वारा रू. 3138.28 करोड़ का निवेश करने हेतु इन्वेस्टर्स यू.पी. के पोर्टल, निवेश सारथी एप्प पर पंजीकरण कराया गया है, जिसके सापेक्ष 208 उद्यमियों द्वारा सरकार के साथ अनुबन्ध करते हुए 2648.58 करोड़ का निवेश किया गया है, जिससे 109645 व्यक्तियों को रोजगार उपलब्ध होगा। राजधानी लखनऊ से इस जनपद में हैदरिया तक जोड़ने वाली 06 लेन पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे (लम्बाई 340 किमी.) का निर्माण कार्य यूपीडा द्वारा कराया गया है। गाजीपुर – बलिया – मॉझी घाट ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे परियोजना 117 किमी. लम्बाई में स्वीकृत है, जिसमें जनपद का भाग 43 किमी. है। अब तक 27 प्रतिशत भूमि का अधिग्रहण किया जा चुका है। माह फरवरी, 2023 तक शत् प्रतिशत भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही पूर्ण कर ली जायेगी। जनपद में जल परिवहन को बढावा देने हेतु गंगा नदी पर 04 सामुदायिक जेटी का निर्माण क्रमशः सैदपुर, चोचकपुर, जमानिया व स्टीमर घाट पर कराया जा रहा है। गंगा बिलास क्रूज विदेशी सैलानियों के साथ जनपद में रजागंज हमीद सेतु के पास रूका था जहाँ सैलानियों का जिला प्रशासन द्वारा स्वागत किया गया व जे.टी. के माध्यम से सैलानियों को लार्ड कार्नवालिस एतिहासिक स्थल का भ्रमण भी कराया गया। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत 3,83,267 गोल्डेन कार्ड लाभार्थियों को निर्गत किये गये है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से जनपद के 5,10,850 किसानों को रू. 1002.40 करोड़ डी.बी.टी. के माध्यम से वितरित कर लाभान्वित कराया गया है। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजनान्तर्गत अबतक 2751 स्वयं सहायता समूहों का गठन करते हुए 36,993 परिवारों को वित्तीय सहयोग किया गया है। मनरेगा के अन्तर्गत जनपद में वर्ष 2022-23 में अबतक 74.00 लाख मानव दिवस का सृजन करते हुए 1,90,219 परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराकर लाभान्वित किया गया है। जल जीवन मिशन (हर घर जल) फेज-2 के अन्तर्गत 821 पाइप पेयजल योजनाओं का कार्य कराया जा रहा है, जिससे 996 ग्राम पंचायतों के अन्तर्गत 2223 राजस्व ग्राम आच्छादित होगें। राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन योजना अन्तर्गत कुल 37 परियोजनाओं के सापेक्ष 30 पाइप पेयजल परियोजनाएं पूर्ण कर ली गई है। जनपद में कुल राशन कार्डाे की संख्या 6,35,398 के अन्तर्गत अन्त्योदय कार्ड धारकों की संख्या 59,537 व पात्र गृहस्थी 5,75,861 को खाद्यान्न वितरण आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से किया जा रहा है। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत रू.198.67 लाख की धनराशि से 8170 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत वर्ष 2022 – 2023 में अबतक 789.48 लाख की धनराशि से 1548 जोड़ों के सामूहिक विवाह कराये गये हैं। उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत कुल 2,82,879 (दो लाख बयासी हजार आठ सौ उन्यासी) लोगो को निःशुल्क घरेलू गैस कनेक्शन से लाभान्वित किया गया। जनपद में स्मार्टफोन/टैबलेट वितरण के अन्तर्गत 48,883 मेधावी छात्रों को स्मार्टफोन/टैबलेट वितरित किया गया। जनपद में कुल 06 आक्सीजन प्लांट क्रियाशील हैं एवं 810 आक्सीजन कन्सन्ट्रेटर के साथ 79 वेन्टीलेटर 14 वाईपैप आदि उपकरण उपलब्ध कराये गये हैं। कोविड-19 से सुरक्षा हेतु 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को शत-प्रतिशत कोविड वैक्सीन के प्रथम एवं द्वितीय डोज से आच्छादित किया गया है। इसी प्रकार 15 से 17 आयु वर्ग के किशोरों को प्रथम डोज 112.98 प्रतिशत एवं द्वितीय डोज 111.46 प्रतिशत एवं 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों को प्रथम डोज 100.42 प्रतिशत एवं द्वितीय डोज 99.28 प्रतिशत से आच्छादित किया गया। विशेष अभियान के अन्तर्गत 43.00 प्रतिशत व्यक्तियों को प्रिकाशन डोज से आच्छादित किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अन्तर्गत वर्ष 2022-23 में कुल 30,393 आवासों के सापेक्ष अब तक 28,664 लाभार्थियों को स्वीकृति प्रदान की गयी है। मुख्यमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत वर्ष 2022-23 में कुल लक्ष्य 295 के सापेक्ष शत-प्रतिशत आवासों की स्वीकृति प्रदान की गयी है। जनपद में कुल 63 गो-आश्रय स्थलों में 5,999 निराश्रित गोवंशों को संरक्षित किया गया है एवं माननीय मुख्यमंत्री सहभागिता योजनान्तर्गत पशुपालकों को 911 गोवंशों की सुपुर्दगी की गयी। दैवी आपदा से प्रभावित कुल 131 लाभार्थियों को वित्तीय सहायता प्रदान किया गया। जनपद में ओ०डी०आर० / एम०डी०आर० / राज्य राजमार्गाें के अनुरक्षण हेतु कुल लम्बाई 11.56 कि0मी0 लक्षित है, जिसे शत – प्रतिशत पूर्ण करा लिया गया । प्रधानमंत्री रोजगार योजना के अन्तर्गत 81 इकाईयों में 343.70 लाख रु. से 1055 व्यक्तियों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है एवं मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजनान्तर्गत 11 इकाईयों में 70.50 लाख रूपये से 282 व्यक्तियों को रोजगार का सृजन किया गया है। उत्तर प्रदेश में 100 आकांक्षात्मक विकास खण्ड चयनित किये गये है, जिनमें जनपद के 06 विकास खण्ड- देवकली, मरदह, रेवतीपुर सादात, बाराचवर एवं बिरनों चयनित किये गये है, जिनमें 75 इंडिकेटर्स पर विकास कार्य कराये जा रहे है। जनपद में धारा-14 (1) उत्तर प्रदेश गिरोह बन्द अधिनियम के अन्तर्गत दिनांक 01.01.2017 से 15.01.2023 तक 25 गैंग लीडर/सदस्यों एवं उनके सहयोगियों के विरूद्ध सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही की गयी है, जिसका कुल अनुमानित मूल्यांकन रू 149.57 करोड़ रूपया है। इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, जिलाधिकारी आर्यका अखौरी, पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, जिलाध्यक्ष भाजपा भानु प्रताप सिंह पूर्व विधायक जमानियां सुनीता सिंह, एवं अन्य पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे।
जय प्रकाश चंद्रा
ब्यूरो चीफ, के मास न्यूज, गाजीपुर