आरक्षी की पत्नी के साथ बदसुलुकी, तीन आरक्षी निलम्बित, दो आरक्षियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज, दो आरक्षी पुलिस हिरासत में।

0
199

आजमगढ़/ रविवार को रात्रि डायल 112 में तैनात आरक्षी अनुराग सिंह मौर्या द्वारा सूचना दी गयी कि आरक्षी बिजेंद्र सिंह द्वारा शराब का सेवन कर उसके मित्र(जो स्वयं डायल 112 में कार्यरत हैं) की पत्नी के साथ बदसुलुकी की गयी एवं पूछने पर आरक्षी बिजेंद्र सिंह व उसके साथ आरक्षी दिवाकर सिंह द्वारा मेरे साथ हाथापाई की गई। इनके साथ आरक्षी मनीष मिश्रा भी थे लेकिन इनके द्वारा दुर्व्यवहार या मारपीट नहीं की गई। इस सूचना पर तीनों आरक्षियों का मेडिकल परीक्षण कराया गया शराब के सेवन के अलग अलग लक्षण पाए जाने पर सोमवार को उक्त तीनों आरक्षियों को पुलिस अधीक्षक आजमगढ द्वारा निलंबित कर दिया गया है।
आरक्षी अनुराग सिंह मौर्या की तहरीर पर आरक्षी बिजेंद्र सिंह व आरक्षी दिवाकर सिंह की विरुद्ध थाना कोतवाली पर FIR No-322/22 धारा-354D,323,504,506 IPC बनाम का0 बिजेंद्र सिंह तथा धारा-323,504,506 IPC बनाम का0 दिवाकर सिंह पंजीकृत कर दोनों आरक्षियों को पुलिस हिरासत में लिया गया है।

In