जौनपुर – जिले के थाना चंदवक के श्री गणेश राय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय डोभी के गेट के पास ज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े छात्र को गोली मार दी,जिससे छात्र मौके से गंभीर रूप से घायल हो गया, यह घटना करीब 11 बजे की है कि छात्र प्रीबोर्ड का पेपर देकर जैसे ही बाहर निकला, वैसे ही कॉलेज के गेट के साइकिल स्टैंड के पास पहुंचते ही पहले से ही मौजूद रहें अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने उस पर फायरिंग कर दी फायरिंग में उसे गोली लग गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। दिनदहाड़े गोली कांड से पूरे क्षेत्र की जनता में दहशत का माहौल व्याप्त है, अभी लोग प्रयागराज के गमगीन माहौल से बाहर नही निकले थे कि एक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आ गई। शासन प्रशासन जाम में फसे लोगों को निकालने में लगी है तो वहीं जनपद जौनपुर में ऐसी घटना हो जाती है जिसकी कोई कल्पना भी नही कर सकता।
सब ब्यूरो संजय कुमार जौनपुर की रिपोर्ट