सुलतानपुर जिले के रेलवे स्टेशन सुलतानपुर जंक्शन से
एसपी आवास के चंद कदम की दूरी पर से असलहाधारी बदमाशों ने लोको पायलट से तीन हजार रुपए की छीनैती किया। जिससे कर्मचारी के बैग को छिनैती करने से कर्मचारी के विरोध करने पर बदमाशों ने असलहे के बट से लहुलुहान कर दिया। जिससे रेल कर्मियों ने गंभीर स्थिति में सुल्तानपुर जंक्शन पर तैनात लोको पायलट को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जिसकी ट्रेन ड्यूटी खत्म होने पर घर की तरफ लौट रहे थे लोको पायलट जिससे देररात यह वारदात हुईं । यह नगर कोतवाली क्षेत्र के एसपी आवास के निकट की घटना है। नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय बोले, लूट और मारपीट करने की धाराओं में दर्ज किया गया मुकदमा। जल्द किया जाएगा हमला करने वालों की गिरफ्तारी कर जेल भेजा जाएगा।
के मास न्यूज पत्रकार अशोक कुमार कादीपुर
In