गाजीपुर। जनपद के सैदपुर विधानसभा के विधायक अंकित भारती ने अपने पिता ओपी भारती के सहयोग से विधानसभा सैदपुर के बेरोजगार युवक/युवतियो को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए “मिशन रोजगार विधायक जनता के द्वार” का शुभारंभ किया। जिसमे मुख्य अतिधि गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी ने विधायक अंकित भारती के निवास रामपुर मांझा में फीता काटकर इस ऐतिहासिक कार्य का उद्घाटन किया। आपको बता दे, कि 16 अक्टूबर 2024 से सैदपुर विधानसभा के सभी ग्रामपंचायत मे विधायक अंकित भारती अपनी टीम के साथ जायेगे, और क्षेत्र के वेरोजगार युवको/युवतियो को रोजगार देने के लिए चयन करेंगे, और उनको रोजगार का अवसर प्रदान करने में सहायता करेंगे। इसके लिए किसी भी ट्रेड से आईटीआई किए हुए युवक एवं युवतियो, जिनकी उम्र 18 से 25 वर्ष हो चयन किया जाएगा। जो बिल्कुल निःशुल्क होगा। चयनित उम्मीदवार का कार्य स्थल गौतमबुद्धनगर (नोएडा) होगा। चयनित उम्मीदवार को सरकार द्वारा निर्धारित मिनिमम वेतन दिया जाएगा व ओवरटाइम करने पर उसका नियमानुसार अनुसार डबल पेमेंट दिया जाएगा। इसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी को अपने जन्म प्रमाण की कापी व योग्यता प्रमाण पत्र की कापी लाना आवश्यक है। इस अवसर पर विधायक व उनके पिता दोनो लोगो ने मुख्य अतिथि का स्वागत माला, साल व मोमेंटो देकर सम्मानित कि,सपा के कार्यकर्ताओं/पदाधिकारीयो व उपस्थित पत्रकार बन्धूओ को माला एवं साफा पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष गोपाल यादव, भूतपूर्व जिलाध्यक्ष रामधारी यादव, कमलेश यादव विधानसभा अध्यक्ष सैदपुर, गोविंद यादव महासचिव, कमलेश सिंह यादव ब्लॉक अध्यक्ष सैदपुर, जनार्दन यादव ब्लॉक अध्यक्ष सादात, राजनाथ यादव ब्लॉक अध्यक्ष देवकली, श्रीराम गौतम, रामजी सोनकर नगर अध्यक्ष, पंकज भारती, आजाद राय, मदन यादव, रामबचन यादव आदि लोग उपस्थित थे।
जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर