जौनपुर-शाहगंज विधानसभा क्षेत्र के विकास के विभिन्न मुद्दों को लेकर विधायक रमेश सिंह ने नगर विकास मंत्री एके शर्मा को पत्र लिखा है। उन्होंने लिखे गए पत्र में क्षेत्र की समस्याओं को अवगत कराया है।विधायक ने व्यक्तिगत रूप से भेंट करके आठ संविदा कर्मचारियों के भुगतान हेतु एवं शाहगंज नगर पालिका अंतर्गत सोलर स्ट्रीट लाइट ,बुढ़वा बाबा पोखर का सौंदर्यीकरण, कान्हा गौशाला के निर्माण, वाटर एटीएम की मांग की है। नगर विकास मंत्री से सभी कार्यों को जल्द पूर्ण करने का आश्वासन भी मिला है। विधायक ने नगर पालिका शाहगंज में नगरी पेयजल योजना अंतर्गत 100 स्थानों पर वाटर एटीएम लगाने, नगर पालिका में अब्दुल कलाम आजाद सौरपुंज योजना अंतर्गत 250 नग सोलर स्ट्रीट लाइट स्थापित करने, बुढ़वा बाबा पोखर तथा पक्का पोखरा के सुंदरीकरण, नगर पालिका क्षेत्र में ही छुट्टा एवं बेसहारा पशुओं के संरक्षण हेतु नगर विकास विभाग द्वारा संचालित कान्हा पशु आश्रय योजना अंतर्गत कान्हा गौशाला निर्माण कराए जाने हेतु संबंधित विभाग को आदेशित करने के लिए पत्र लिखा है। विधायक ने कहा कि शाहगंज विधानसभा क्षेत्र की देवतुल्य जनता ने जिस प्रकार से हमारे ऊपर विश्वास और उम्मीद करके विकास की बागडोर हमें सौंपी है जनता की उम्मीद पर मैं हमेशा खरा उतरने का काम करूंगा। विधायक ने कहा कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करना हमारा मुख्य उद्देश्य है। पूरे प्रदेश में शाहगंज विकास के कारण जाना जाएगा।जब भी विकास की दृष्टि से किसी विधानसभा क्षेत्र का नाम लिया जाएगा तो शाहगंज शीर्ष पंक्ति में शामिल रहेगा।
ब्यूरो रिपोर्ट, जौनपुर