एमएलसी रामसूरत का मनाया गया जन्म दिन ,साल का किया गया वितरण

0
4

अम्बारी ( आजमगढ़ ) ।फूलपुर तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत माहुल में एमएलसी राम सूरत राजभर का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया । इस दौरान पात्र लोगों में साल का वितरण भी किया गया । वक्ताओं ने एमएलसी राम सूरत राजभर के व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा करते हुए उनके दिर्घायु होने की कामना किया ।
नगर पंचायत माहुल वार्ड नंबर 3 गांधी नगर के राजभर बस्ती में गांव के लोगों के साथ लोकप्रिय नेता रामसूरत राजभर विधान परिषद सदस्य उत्तर प्रदेश का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया गया । लोगों को केक काट कर मिष्ठान्न वितरित किया । जन्मदिन के अवसर पर गरीब महिलाओं को ठंडक से बचलने के लिए साल वितरण किया गया । भाजपा नेता सुजीत जायसवाल आँशु ने कहा कि इस क्षेत्र के विकास के लिए एमएलसी राम सूरत राजभर गांव से लेकर विधान परिषद तक विकास की लड़ाई लड़ रहे हैं । उनका प्रयास क्षेत्र के विकास के लिए बरदान साबित हो रहा है । अब उनके प्रयास से अब मालूम हो रहा है कि कोई जनप्रतिनिधि सड़क से लेकर विधान परिषद तक क्षेत्र के लिए के विकास के लिए काम कर रहा है ।
इस मौके पर भाजपा नेता सुजीत जायसवाल आशु, विक्रांत पांडे रमेश राजभर कृष्ण चंद्र पांडेय, छुट्टन गुप्ता, राम मिलन अग्रहरि, गोपाल राजभर ,दिल्लू राजभर ,सनी सिंह ,अतुल मोदनवाल आदि लोग रहे ।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

three + 1 =