हंसराजपुर/गाजीपुर जिला के मनिहारी ब्लॉक अंतर्गत हंसराजपुर ग्राम में निर्मित बंशीधर ब्रह्म बाबा प्रवेश द्वार, ग्राम पंचायत सचिवालय एवं सामुदायिक शौचालय का एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने फीता काटकर उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि का स्वागत कार्यक्रम के आयोजक ज्ञानेंद्र गुप्ता ग्राम प्रधान हंसराजपुर, प्रधान संघ मनिहारी के अध्यक्ष राकेश सिंह (अंशु) ने अंगवस्त्र भेंट करके किया तथा सभी प्रधान एवं बीटीसी ने माला पहनाकर स्वागत करने का कार्य किया। आपको बताते चलें कि एमएसजी निधि से 3.5 लाख रुपया मुख्य अतिथि ने हंसराजपुर में ब्रह्म बाबा प्रवेश द्वार बनवाने के लिए दिया था, जिसका आज उन्होंने उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने ग्राम पंचायत सचिवालय पर एक जनसभा को संबोधित किया जिसमें मनिहारी ब्लॉक के सभी ग्राम प्रधान तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य के साथ साथ क्षेत्रवासी भी उपस्थित थे। एमएलसी ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे मुख्यमंत्री जी की सोच है, कि ग्रामीणों को अपने गांव से दूर ब्लॉक, तहसील न जाना पड़े, इसलिए एक ही छत के नीचे सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु ग्राम पंचायत सचिवालय निर्माण हर ग्राम सभा में कराया जा रहा है और वहां पर कंप्यूटर इंटरनेट आदि की व्यवस्था के साथ पंचायत सहायक की नियुक्ति की गई, जिससे गांव वालों को अपना आय, निवास, जाति आदि बनवा सकेंगे। इस कार्यक्रम में विरनो ब्लॉक प्रमुख राजन सिंह, विनीत सिंह, अजय सिंह, रूद्र प्रताप सिंह, हिमांशु सिंह आदि अतिथि के अलावा वीरेंद्र यादव, संजय यादव, गुड्डू प्रधान, जेपी यादव, महेंद्र राम, प्रभादेवी, कृष्णानंद तिवारी, सकलदीप गुप्ता (पंतु) पवन जयसवाल, राकेश आदि लोग मौजूद थे। इस कार्यक्रम का संचालन रितेश कुमार जिला महामंत्री प्रधान संघ ने किया तथा अध्यक्षता लल्लन राजभर जिला अध्यक्ष सुभासपा ने किया।
जय प्रकाश चंद्रा
ब्यूरो चीफ, के मास न्यूज, गाजीपुर