मोहम्मदपुर ग्राम सभा रानीपुर राजमो में डीएम साहब का दौरा गौशाला का निरीक्षण हुआ

0
13

 

मोहम्मदपुर आजमगढ़ में डीएम साहब का दौरा और गौशाला का निरीक्षण किया गया वही बगल में निर्माण अधीन गौशाला भवन गुणवंता पूर्वक कार्य करने के लिए आदेशित किया तत्पश्चात तीन मनरेगा कार्यों का निरीक्षण किया जिसमें कार्य की गुणवता संतोषजनक पाए जाने पर खंड विकास अधिकारी डॉक्टर आराधना त्रिपाठी की सराहना की जानकारी के मुताबिक ब्लॉक मोहम्मदपुर के ग्राम पंचायत रानीपुर राजमो में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आजमगढ़ जिला अधिकारी विशाल भारद्वाज ने बृहस्पतिवार को गौशाला का निरीक्षण किया गौशाला के अंदर पशुओं के खड़े होने के स्थान पर अच्छी नाली बनाने का निर्देश दिया जिससे पशुओं के पैरों में गंदे पानी न लगे उन्होंने पशुओं की संख्या पशुओं के रखरखाव पशुओं के चार की व्यवस्था समेत अन्य जानकारियां ली और उससे संबंधित सुझाव दिए जिला अधिकारी द्वारा गौशाला पर वृक्षारोपण किया गया पौधों के बचाव हेतु उनके चारों तरफ जाली लगाने का निर्देश दिया तत्पश्चात प्राथमिक विद्यालय सर्सेना खालसा का निरीक्षण किया प्राथमिक विद्यालय में हो रहे कार्य कायाकल्प के कार्यों को गुणवंता पूर्वक कार्य करने के लिए निर्देशित किया वहां के बच्चों से एबीसीडी और फलों व सब्जियों के नाम पूछे जिसमें बच्चों ने संतोषजनक उत्तर दिया जिला अधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय सामने बरगद का वृक्ष लगाए इस अवसर पर मुख्य रूप से डीसी मनरेगा राम उदरेज यादव खंड विकास अधिकारी डॉ आराधना त्रिपाठी पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राहुल मिश्रा एपीओ अनिल कुमार गुप्ता तकनीकी सहायक राम आसरे यादव सहित ग्राम प्रधान मासिंह पटेल किसान पटेल अन्य लोग भी उपस्थित रहे

पत्रकार गोसाई की बाजार

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

16 − six =