सुलतानपुर/अखंड नगर श्रद्धा सेवा समित पूरे तुलसी कुमार गंज अयोध्या जिला इकाई सुलतानपुर द्वारा विकास खंड अखंड नगर सुलतानपुर के ग्राम पंचायत अलीपुर कोपा में ग्राम प्रधान के यहां मासिक बैठक करके ग्रामीणों को जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्राम स्वच्छ पेय जल एवम् स्वच्छता समित का गठन किया जा चुका है ।
बैठक में ग्रामीणों को स्वच्छ पेय जल का उपयोग एवम् जल संरक्षण के साथ ही घरेलू अपशिष्ट जल प्रबंधन हेतू बुनियादी ढांचे का निर्माण तथा स्वच्छता के विषय में जानकारी प्रदान किया गया दूषित जल से होने वाली अनेक प्रकार की बीमारियों की भी जानकारी प्रदान किया गया। जिससे लोगो को स्वास्थ्य संबंधित विभिन्न प्रकार की कठिनाइयों का सामना नही करना पड़े। जिससे लोगो को दूषित एवम् गंदे पानी से होने वाले रोगों से बचा जा सके।
प्राथमिक विद्यालय अलीपुर कांपा में छात्र छात्राओं के द्वारा जल जीवन मिशन जनजागरूकता रैली एवम् हाथ धुलने के तरीके को श्रद्धा सेवा समित सुलतानपुर के द्वारा सिखाया गया। जिससे छात्र सीख कर आपने घर एवम् पास पड़ोस को स्वच्छ पेय जल का उपयोग करके ग्रामीणों को एक नई पहचान प्रदान कर सके।
क्राइम ब्यूरो रिपोर्ट
के मास न्यूज सुलतानपुर