सुलतानपुर/आज दिनांक 05-12-2024 को जनपद गोरखपुर के ग्राम सभा-अमटौरा, थाना-गीडा में दबंगों द्वारा शिवधनी निषाद की गोली मारकर की गई निर्मम हत्या व उनके घर को जलाने आदि घृणित कृत्य के विरोध में मोस्ट कल्याण संस्थान ने जिला प्रधान महासचिव नन्दलाल बौद्ध के नेतृत्व में राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। मोस्ट कल्याण ने मृतक के परिवार को समुचित न्याय दिलाने व अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की।
इस अवसर पर मोस्ट प्रदेश प्रमुख जीशान अहमद, जनरल सेक्रेटरी राम उजागिर यादव, प्रदेश मीडिया प्रभारी अनिल कुमार निषाद, जिला संयोजक अधिवक्ता विंग एड. अशोक आचार्य, जिला प्रमुख डा. गोविन्द भगत, जिला संयोजक राकेश निषाद, जिला प्रमुख महिला विंग नन्दनी बौद्ध, कैप्टन मोस्ट रक्षक दल रोहित निषाद, निःशुल्क मोस्ट पाठशाला संचालक डा. राहुल निषाद, एडवोकेट प्रमोद निषाद, हीरालाल निषाद सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
के मास न्यूज कादीपुर