कादीपुर/सुलतानपुर
आज दिनांक 10.08.2024 को शोषितों-पीड़ितों-हकवंचितों को न्याय दिलाने व न्यायिक मांगें पूरी कराने के लिए आगामी 13 अगस्त को मोस्ट के लोगों द्वारा प्रदर्शन किया जाएगा। उक्त संकल्प की सूचना से जिलाधिकारी को पत्र देकर अवगत कराया गया है। जिलाधिकारी को संबोधित पत्र में कहा गया है कि विकास खण्ड-मोतिगरपुर के ढेमा गांव के कार्ड धारकों को कोटेदार के शोषण/आतंक से मुक्त कराने तथा कार्यालयों का चक्कर लगा रहे शोषितों/पीड़ितों को न्याय दिलाने व कल्याणकारी योजनाओं में पात्रों की भागीदारी सुनिश्चित कराने और मोस्ट के लोगों द्वारा प्रशासन से की गई न्यायिक मांगों को पूरा कराने के लिए 13 अगस्त, 2024 को सुबह 09 बजे से मांगें पूरी होने तक डी.एम. कार्यालय (कलेक्ट्रेट), सुलतानपुर के समक्ष धरना – प्रदर्शन किया जाएगा।
उक्त समय पर यातायात व प्रदर्शनकारियों के जान-माल की सुरक्षा की सम्पूर्ण जिम्मेदारी जिलाधिकारी की होगी।
के मास न्यूज कादीपुर