कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव कामरेड अनिरुद्ध चौबे की माता का निधन

0
128

अंबेडकरनगर

जिले के कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव कामरेड अनिरुद्ध चौबे की माता सिंगारी देवी 105 वर्ष की आयु में बीते गुरुवार को निधन हो गया। अक्टूबर माह सन 1919 ई. में अखण्ड भारत के रंगून शहर में इनका जन्म हुआ था । 26 साल की उम्र में सन 1945 में इनकी शादी पूराबदलही गाँव के कपिल देव चौबे के साथ हुई थी। इनके बड़े बेटे कामरेड अनिरुद्ध चौबे जो अखिल भारतीय किसान सभा के निवर्तमान जिला अध्यक्ष रहें हैं व मौक़े पर भारतीय कमुनिष्ट पार्टी के ज़िला सचिव हैं। इनका भरा पूरा परिवार है जिसमें तीन बेटे, दो बेटियां नाती पोते व उनके भी बच्चे हैं। परिवार खुश और समृद्ध है। इनका दाह संस्कार 5.30 बजे दुर्वासा धाम में किया गया। इनके निधन से जिले के साथ साथ पूरे क्षेत्र के लोगों ने गहरा दुःख व्यक्त किया है।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

five × 3 =