धूमधाम से निकली मां शीतला की भव्य शोभायात्रा

0
6

 

वाराणसी- सिकरौल गांव में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शीतला माता मंदिर से भव्य झंडा जुलूस रविवार को निकाला गया। यह भव्य शोभा यात्रा सिकरौल गाँव से प्रारंभ होकर अदलपुरा, मीरजापुर के लिए रवाना हुई। इस धार्मिक यात्रा में सैकड़ों की संख्या में दूर-दराज़ से आये श्रद्धालु भक्तिभाव से सम्मिलित हुए।

 

शोभा यात्रा की शुरुआत कलश यात्रा से हुई, इसमें प्रमुख रूप से हिन्दू वाहिनी के जिला अध्यक्ष एवं विकास प्राधिकरण के मानद सदस्य भोला सिंह और प्रमुख समाजसेवी डॉ एस एस गांगुली, प्रभु दास , भरत तिवारी, डॉ सुनील कुमार आदि चल रहे थे। जिसमें महिलाएं पारंपरिक परिधानों में सिर पर कलश लेकर माता शीतला के जयकारों के साथ चल रही थीं। गाँव में जगह-जगह श्रद्धालुओं ने फूलों की वर्षा कर स्वागत किया। डीजे की भक्ति धुनों और बैंड बाजों के साथ यात्रा का वातावरण भक्तिमय और उल्लासपूर्ण रहा।

इस धार्मिक आयोजन से पहले मंदिर के पुजारी रंजीत भगत (बाबा जी) द्वारा मंदिर का विधिवत पूजन एवं कलश स्थापन किया गया। उन्होंने बताया कि यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है और हर साल श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि होती जा रही है। बाबा जी ने सभी से शांति, सद्भाव और भक्ति भावना से जुड़ने का आह्वान किया। इस अवसर पर गौतम चौहान, गोविंद चौहान, अजय कुमार गुप्ता, रामबाबू, विशाल चौहान, रितेश चौहान, पवन, अशोक मौर्य, डॉ जिनेश पटेल, अमित सोनकर , ज्ञान प्रकाश सिंह आदि शामिल थे।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

two × 2 =