बीच शहर से दिन दहाड़े मोटर साइकिल हुईं चोरी

0
16

कादीपुर/ जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र के शाहगंज पुलिस चौकी के चंद कदम की दूरी से मोटर साइकिल चोरी हो गई। चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि दिन दहाड़े शाहगंज चौकी से चंद कदम की दूरी पर बाधमंडी चौराहे के निकट विजय पान भंडार के पास खड़ी विजय साहू की मोटर साइकिल *UP44AZ5908* पर चोरों ने हांथ साफ कर दिया।विजय साहू ने बताया कि लगभग 10 बजे के आस पास तक मेरी मोटर सायकिल खड़ी थी। कि उसके बाद वो अपने काम में व्यस्त हो गए। कुछ ही देर बाद उन्होंने देखा तो मोटर साइकिल उस स्थान पर नहीं थी उसके बाद उन्होंने मोटर साइकिल को खोजना शुरू किया लेकिन कुछ भी पता न चल सका । यह घटना नगर कोतवाली क्षेत्र के बाँधमंडी चौराहे के पास का मामला है।

अशोक कुमार पत्रकार
के मास न्यूज कादीपुर सुल्तानपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

one × 4 =