पवई/आजमगढ़
आजमगढ़ जिले के पवई विकासखंड के अंतर्गत ग्राम सभा रैदा चौराहा से चमार बस्ती में जाने वाला रोड जो कीचड़ से भरा हुआ है जिससे आने जाने वाली जनता को काफी परेशानी होती है और कई लोग गाड़ी साइकिल और बूढ़े बुजुर्ग लोग फिसल कर गिर जाते हैं जिसकी शिकायत वर्तमान प्रधान सेक्रेटरी सबसे किया गया लेकिन इसका कोई उपाय नहीं किया गया जहां पर वर्तमान सरकार पक्की रोड का नवीकरण कर रहा है वहीं पर इस रोड पर कीचड़ भरा हुआ है जिसकी कोई साफ-सफाई और ना तो पानी का कोई निकलने का रास्ता है उस रोड पर कोई बरसात का पानी नहीं लगता है उस रोड के अगल-बगल मैं कुछ दबंग व्यक्तियों का घर है जिसके घर ऊपर पानी की टंकी रखा गया है उसी पानी की टंकी उस रोड पर आकर जम जाता है जिससे कीचड़ बनकर वारोट बहुत गंदा हो जाता है जिस बारे में वर्तमान प्रधान से बार-बार कहा जाता है लेकिन उनको कुछ सुनाई नहीं देता है एक कान सुनते हैं और दूसरे कान से उड़ा देते हैं कृपया एसडीएम महोदय से निवेदन है कि इस समस्या को ध्यान देते हुए वी.डि.यो पंचायत से बात कर इस समय समस्या का कोई समाधान निकालें
क्राइम रिपोर्टर फूलपुर तहसील की रिपोर्ट
रोड पर भरा कीचड़ का भंडार जिस से आने जाने वाली जनता काफी परेशान
In