आजमगढ़ जिले के (माहुल ) नगर पंचायत में मुहर्रम का त्यौहार हजरत इमाम हसन हुसैन के शहादत मे बुद्धवार को मनाया गया!तजियादारों ने निर्धारित रूट से ताजिये व ढ़ोल नगाड़े के साथ जुलूस निकला!जगह जगह पर नौजवानो ने लाठी डंडे से कर्तब दिखा कर सभी को आकर्षित किया और नारे तकबीर बुलंद आवाज से गूजती रही
इस दौरान माहुल नगर पंचायत मे जुलूस मे काफ़ी भीड़ रही. जगह-जगह सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे हर जगह पुलिस फोर्स तैनात रही।माहुल नगर पंचायत में मोहर्रम शांतिपूर्वक संपन्न हुआ फूलपुर सोनू कुमार संवाददाता की रिपोर्ट
In
  
        
            
		







