मोहर्रम का त्यौहार शादियाबाद में बड़े धूमधाम से मनाया गया

0
55

शादियाबाद (गाजीपुर) जिले के मनिहारी ब्लॉक अंतर्गत शादियाबाद मे मोहर्रम का त्यौहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया पहला महीना मुहर्रम 19 जुलाई से शुरू हो गया इस महीने से इस्लाम का नया साल शुरू हो गया अपने हजरत इमाम हुसैन की शादत के इस त्यौहार को गाजीपुर जनपद में इस्लाम धर्म के लोग इस महीने को बेहद पवित्र मानते हुए पूरी अकीदत के साथ त्यौहार में मातम किए इस्लाम धर्म के लोगों के लिए यह महीना बहुत अहम होता है हजरत हुसैन इस्लाम धर्म के संस्थापक हजरत मुहम्मद साहब के छोटे नवासे थे उनकी शहादत के याद में मोहर्रम के महीने के दसवें दिन को लोग मातम के तौर पर मनाते हैं कई जगहों से लेकर आए ताजिया कस्बा दयालपुर मसूदपुर पूरे शादियाबाद में घूमाया गया

अर्जुन पत्रकार
के मास न्यूज़ सदर गाजीपुर

In