सुलतानपुर/4 दिसम्बर/मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की अध्यक्षता में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम (NTEP) के अन्तर्गत 100 दिवसीय सघन टी.बी. अभियान को सफल बनाने हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 ओ0पी0 चौधरी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारियों की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गयी। उक्त बैठक में टी.बी. के नये रोगियों को खोजना, टी.बी. रोगियों की मृत्यु दर को कम करना, टी.बी. के नये रोगी न बनने देना, उच्च जोखिम वाली जनसंख्या जो एसिम्टोमैटिक हैं इन सभी की जॉच करवाया जाना, विभिन्न विभागों में समन्वय स्थापित करना, माइक्रो प्लानिंग, प्रशिक्षण, लाजिस्टिक्स व्यवस्था, प्रचार-प्रसार, फील्ड गतिविधियाँ सहित अन्य बिन्दुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी।
क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न विभाग जैसे- चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, शिक्षा, आयुष विभाग, पंचायती राज विभाग, ग्राम विकास विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, परिवहन, युवा कल्याण, श्रम, संस्कृति, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम, गृह विभाग/कारागार आदि के समन्वय से कार्यक्रम को सफल बनाया जायेगा।
मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा क्षय उन्मूलन कार्यक्रम को सफल बनाये जाने हेतु बनाये गये माइक्रो प्लान के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय को निर्देशित किया कि जिला, तहसील व ब्लाक स्तरीय माइक्रो प्लान बनाकर सभी सम्बन्धित चिकित्सकों को प्रशिक्षित किया जाय। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी सम्बन्धित चिकित्सक अपने कर्तव्यों एवं जिम्मेदारियों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करते हुए कार्यक्रम को सफल बनायें। उन्होंने निर्देशित किया कि निःक्षय पोर्टल पर दैनिक डाटा फीडिंग का कार्य नियमित रूप अवश्य किया जाय। उक्त कार्यक्रम के अन्तर्गत उच्च जोखिम वाली जनसंख्या जैसे- 60 वर्ष से अधिक आयु, मधुमेह रोगी, धुम्रपान एवं नशा करने वाले, इलाज प्राप्त कर रहे टी.बी. रोगियों के साथ रहने वाले व्यक्ति, एचआईवी ग्रसित व्यक्ति आदि को प्रमुखता से कवर किया जायेगा।
इस अवसर पर प्राचार्य राजकीय मेडिकल कॉलेज डॉ0 सलिल श्रीवास्तव, सीएमएस डॉ0 एस.के. गोयल, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 लालजी, एआरटीओ(प्रशासन) नन्द कुमार सहित अन्य सम्बन्धित चिकित्सक व अधिकारीगण उपस्थित रहे।
के मास न्यूज सुल्तानपुर