मुंबई/ED ने शिवसेना MLA प्रताप सरनाईक की 11.35 करोड़ की सम्पत्ति किया कुर्क

0
170

मुंबई :नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने शुक्रवार को ‘नेशनल स्पॉट एक्सचेंज लिमिटेड’ (NSEL) से जुड़े धन शोधन के एक मामले में शिवसेना के विधायक (Shiv Sena MLA ) प्रताप सरनाईक (Pratap Sarnaik) की 11.35 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क की. 57 साल के सरनाईक महाराष्ट्र विधानसभा में ओवला-माजीवडा विधानसभा का प्रतिनिधित्व करते हैं और अपनी पार्टी के प्रवक्ता भी हैं. यह मामला लगभग 13,000 निवेशकों के साथ 5,600 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का है. इस मामले में अब तक 3,254.02 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है.संघीय जांच एजेंसी ED ने धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत ठाणे (मुंबई के पास) में सरनाईक के कब्जे वाले दो फ्लैट और जमीन के एक हिस्से की कुर्की के लिए एक अस्थायी आदेश जारी किया. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) की 2013 की प्राथमिकी का संज्ञान लेने के बाद एनएसईएल के निदेशकों, प्रमुख अधिकारियों और 25 डिफॉल्टर के खिलाफ जांच शुरू की है.

In