मुंबई अध्यक्ष दिनेश शेलार को पत्र के ज़रिए मिली जान से मारने की धमकी,पुलिस जाँच में जुटी

0
70

मुंबई/भारतीय जनता पार्टी (BJP) के मुंबई इकाई के अध्यक्ष आशीष शेलार को जान से मारने की धमकी मिली है. एक पुलिस अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आशीष शेलार (Ashish Shelar) को शुक्रवार को एक पत्र के जरिये जान से मारने की धमकी मिली. उन्होंने कहा कि यह पत्र उपनगरीय बांद्रा इलाके में स्थित शेलार के कार्यालय को प्राप्त हुआ.उन्होंने कहा कि अभद्र और अमर्यादित भाषा में लिये गये इस पत्र को किसी अज्ञात व्यक्ति ने भेजा है. अधिकारी ने कहा कि पत्र में BJP विधायक को शांत रहने और ज्यादा नहीं बोलने के लिए कहा गया है. ऐसा नहीं करने पर उन्हें और उनके परिवार को खामियाजा भुगतने की धमकी दी गई है.
अधिकारी ने कहा कि बांद्रा पुलिस थाने में आपराधिक धमकी और अन्य अपराधों के लिए भारतीय दंड संहिता की धारा 506 के तहत प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की गई है.

In