TV पत्रकार पर पुलिस ने मुक़दमा दर्ज कर भेजा जेल,ग़लत ख़बर चलाने का है आरोप

0
0

मुंबई :मुंबई के बांद्रा स्टेशन के बाहर एकत्रित हुई मजदूरों की भीड़ के मामले सख्ती बरती जा रही है. घटना के बाद आज एक टीवी पत्रकार राहुल कुलकर्णी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. एक बड़े टीवी चैनल के पत्रकार राहुल कुलकर्णी को अरेस्ट भी कर लिया गया है. टीवी पत्रकार पर आरोप है कि उसने 14 अप्रैल से ट्रेन सेवाएं शुरू होने की खबर चलाई थी. इससे अफवाह फैली और बांद्रा स्टेशन के बाहर हज़ारों लोग एकत्रित हो गए. कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन के बीच इस तरह भीड़ एकत्रित होने पर हड़कंप मच गया था.मुंबई पुलिस के ज़ोन-9 के डीसीपी अभिषेक त्रिमुख ने बताया कि पत्रकार राहुल कुलकर्णी पर मुकदमा दर्ज हुआ है. पत्रकार को गुरुवार को अदालत में पेश किया जाएगा. बता दें कि एक दिन पहले हुई इस घटना के बाद अफवाह फैलाने के मामले में विनय दुबे नाम के शख्स को अरेस्ट किया गया है. उस पर आरोप है कि वह मजदूरों को घर भेजने का अभियान चला रहा था. उसका कहना था कि मजदूरों को उनके घरों को भेजा जाना चाहिए

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें