लोकापर्ण एवं शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करती हुई नगर पालिका परिषद अध्यक्ष और उनके पति

0
4

जौनपुर- जिले में एक और अजब गजब मामला सामने आया है। कारगिल दिवस के मौके पर जिस कार्य का लोकापर्ण जिलाधिकारी और नगर पालिका परिषद अध्यक्ष व उनके पति किया था , उसी कार्य को कराने के लिए नगर पालिका परिषद ने उद्घाटन के ठीक 14 बाद टेण्डर निकाला है। यह गड़बड़ झाला सामने के आने के बाद जन चर्चाएं तेज हो गयी है। हैरत की बात यह कि इस इस मामले पर जेई और ईओं से बात किया गया तो दोनो जिम्मेदार अधिकारियों ने मेरे जानकारी में न होने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया।

 

कलेक्टेªट कचेहरी के पास जिला सैनिक कल्याण का आफिस है। इस आफिस के बाहर कारगिल शहीदों की याद में एक स्मृति स्थल बनाया गया है। इस स्मृति स्थल का कायाकल्प करके बीते 26 जुलाई को कारगिल दिवस के मौके पर तत्कालीन जिलाधिकारी रविन्द कुमार, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष मनोरमा मौर्या और उनके पति रामसूरत मौर्या ने लोकार्पण किया तथा शहीदों को अपना श्रध्दासुमन अर्पित किया था। इसी स्थल पर ग्रेनाइट पत्थर और स्टील की रेलिंग लगाने के लिए 9 अगस्त को अखबार में टेण्डर निकाला गया जिसका अनुमानित लागत 3 लाख 77 हजार रूपये है।

 

यह मामला समाने आने के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।

 

इस मामले की जानकारी के लिए शिराज ए हिन्द डॉट काम ने पहले जेई से बात किया तो उन्होने एक सिरे से कहा कि मुझे कुछ मालूम नही है। उसके बाद ईओं से बात किया गया तो उन्होने कहा ऐसा कोई मामला मेरे संज्ञान में नही है जब सामने आयेगा तो देखा जायेगा।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

twelve + 3 =