प्रेम प्रसंग में हुआ मर्डर

0
22

जनपद मऊ थाना हलधरपुर ग्रामसभा बकराबाद में 4/3/2024 को सुबह करीब 6 बजे बकराबाद के एक फील्ड में मृतक की बॉडी मिलने पर ग्रामसभा बकराबाद में कोहराम मच गया ग्रामीणों ने मृतक की पहचान कर उसके परिजनों को बताया परिजनों के अनुसार मृतक का नाम दीपक चौहान उसके पिता गुलाबचंद चौहान(50) माता सेवाती देवी भाई संदीप चौहान बहन खुश्बू चौहान उसके चाचा लालचंद जिसमें मृतक का भाई संदीप चौहान तथा उसके पिता गुलाबचंद चौहान रोजी रोटी के लिए बाहर मुंबई रहते है मृतक की बहन खुशबू चौहान के अनुसार दीपक चौहान(25) लगभग 3:30 बजे भोर में किसी के फोन आने पर बाहर निकला हम लोगों ने सोचा कि बाहर टहलने गए होंगे या सौच के लिए गए होंगे खुशबू ने बताया कि उसके घर के पास की ही रहने वाली रुक्मणि चौहान पिता ईश्वरचंद का प्रेम पिछले पांच सात साल से चल रहा था प्रेमिका रुक्मिणी चौहान जहां कही भी दीपक चौहान रहता था वहां भी चली जाती थी उसकी उम्र 22 वर्ष है कई बार ईश्वरचन्द और उसके परिवारजनों ने मारा भी है तथा जान से मारने की धमकी भी दिए और आज हत्या कर दिए दीपक चौहान के चाचा लालचंद के अनुसार प्रेमप्रसंग के साथ साथ जमीन का विवाद भी पहले से चल रहा है मृतक की बहन खुश्बू चौहान माता सेवाती देवी चाचा लालचंद चौहान प्रशासन न्याय की गुहार लगाई है एफ आई आर दर्ज हो गया लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है परिजनों ने गिरफ्तार कर हत्यारों को सजा देने की मांग कर रही है के मास न्यूज ब्लॉक रिपोर्टर _ अरविन्द कुमार

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

eleven + thirteen =