नई आशा संस्था द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस पर शिविर लगा कर की गई निशुल्क मनोवैज्ञानिक चिकित्सा एवं जागरूकता कार्यक्रम

0
34

 

अखंड नगर /आज दिनांक 5 अक्टूबर को अंबेडकर नगर जिले के सरवन क्षेत्र के सरवन धाम पर नई आशा संस्था के माध्यम से विश्व स्वास्थ्य दिवस पखवाड़ा 05 से10अक्टूबर 2024 मनाया गया। इसके उपलक्ष्य में नई आशा संस्था के डॉक्टर अखिलेश कुमार के द्वारा शिविर लगा करके रोगियों को मुफ्त इलाज मुहैया कराया गया । इलाज की जानकारी व इलाज कराने के लिए दूर दराज के तमाम लोग मौजूद रहे। जिसमें सैकड़ों लोगों को मुफ्त इलाज और जानकारी प्रदान किया गया। शिविर में राम बौद्ध गौड़, अनीता देवी, राम जनम गौड़, गायत्री , मुकेश, गोपाल, गुड़िया, सूरसती ,बेला, हिरौता, धर्मा,रुबी,अमर जीत यादव, लल्लू धुरिया, राम जगत धुरिया, सुरजीत, जमुना प्रसाद ,हरी राम गौड़,सहज राम यादव, रत्ती पाल गोस्वामी,सुरजदेई, विजय भान, गीता,छबिराजी आदि तमाम लोगों ने ईलाज का लाभ उठाया। उनके इस सराहनीय कार्य से प्रभावित होकर केंद्रीय जनतांत्रिक पार्टी ने अपने मंच पर बुलाकर माला पहना कर डाक्टर अखिलेश कुमार सम्मानित किया।

के मास न्यूज अखंड नगर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

thirteen + seventeen =