नसीरपुर/गाजीपुर जिले के मनिहारी ब्लॉक अंतर्गत नसीरपुर ग्राम में स्थित अमृत सरोवर पर बड़े ही धूमधाम से 15अगस्त आजादी के पर्व को मनाया गया। सबसे पहले ग्राम प्रधान द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया के उपरांत गांव वालों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर जो लोग भी वहां उपस्थित थे सभी लोगों को मिष्ठान वितरण किया गया तथा आजादी के महत्व के बारे में सभी को बताया गया। आजादी के 75वें वर्ष को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर भारत माता की जय, के साथ-साथ देश के शहीदों की जय जयकार करते हुए नजर आए। इस देश की रक्षा कौन करेगा हम करेंगे हम करेंगे जैसे उद्घोष के साथ इस महोत्सव के बारे में लोगों को बताया गया।
सब ब्यूरो चीफ, गाजीपुर, जय प्रकाश चंद्रा
In