मौलाना आज़ाद गर्ल्स इण्टर कालेज में मनाया गया राष्ट्रीय बालिका दिवस

0
117

जलालपुर अंबेडकर नगर: मौलाना आज़ाद गर्ल्स इण्टर कालेज जलालपुर में राष्ट्रीय बालिका दिवस धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।राष्ट्रीय बालिका दिवस (National Girl Child Day 2022) मनाने की शुरुआत महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने (भारत सरकार) ने सन् 2008 में की थी। अत: भारत में हर साल 24 जनवरी को बालिका दिवस मनाया जाता है। इस दिन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करके देश भर में बालिकाओं को बचाने की प्रेरणा दी जाती है।कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए प्रधानाचार्या गुलिस्तां अंजुम ने राष्ट्रीय बालिका दिवस के महत्व को स्पष्ट करते हुए कहां की वर्तमान समय में बालिकाएं जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं लेकिन अभी भी समाज के कुछ हिस्सों में बालिकाओं के प्रति रूढ़िवादी सोच जारी है उन्होंने छात्राओं का आह्वान किया कि स्त्री- पुरुष समानता के लिए वे आजीवन कार्य करें।इस अवसर पर उपस्थित पैग़ाम फाउंडेशन अध्यक्ष मोहम्मद शाहिद जमाल ने छात्राओं को राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं दी तथा विद्यालय को संस्था की ओर से बालिका शिक्षा के प्रोत्साहन हेतु सहयोग देने का आश्वासन दिया।कॉलेज में बेटी पढ़ाओ,बेटी बचाओ तथा नारी सम्मान विषय पर निबंध व स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्राओं ने स्लोगन के माध्यम से नारी गरिमा का बखान किया। साथ ही समाज में महिलाओं के प्रति हो रहे भेदभाव को निबंध के माध्यम से उकेरा। छात्राओं एवं शिक्षिकाओं ने महिला सम्मान को अक्षुण्ण रखने की शपथ ली।विद्यालय प्रबंधक मौलाना मोहम्मद खालिद कासमी ने कहा कि महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं, लेकिन अभी भी समाज का बहुत बड़ा तबका ऐसा है, जहां उनके साथ भेदभाव होता है। इस भेदभाव को जागरूकता से ही समाप्त किया जा सकता है।बेटी की पढ़ाई में राष्ट्र व परिवार की तरक्की छिपी होती है। शिक्षा की ज्योति से जीवन के अंधेरे से छुटकारा मिलता है। इसलिए बेटियों को शिक्षित करें और आगे बढ़ाएं।कॉलेज की छात्राओं ने समाज को लड़कियों के अधिकार तथा कन्या भ्रूण हत्या जैसी कुरीतियों से जागरूक करने हेतु रैली निकाली।विद्यालय डायरेक्टर सैयद मोहम्मद फरहान ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली में छात्राओं ने बेटी नहीं बचाओगे तो बहू कहां से लाओगे, बेटी को मत समझो भार जीवन का है यह आधार तथा हर बेटी की है इसी में शान बेटी का हो घर घर सम्मान जैसे नारे लगा कर समाज को जागरुक करने का प्रयास किया।उक्त अवसर पर विद्यालय सेक्रेटरी मोहम्मद अहमद,वरिष्ठ लिपिक जमशेद इकबाल,मरगूब अहमद,उप प्रधानाचार्या आमिना खातून, तज्यींन आएशा,हसन जहरा, शेर अब्बास, कुमार गौरव,सानिया सिराज,मौहम्मद अहमद,उषा प्रजापति,फरहीन फातिमा,हमना मरियम,मोहम्मदी खातून,हलीमा सादिया,उमैजा मरियम,जिकरा मरियम,शशिकला विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

eighteen + 12 =