जलालपुर पहुंचे आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पीड़ितों को दिया न्याय दिलाने का भरोसा

0
134

*जलालपुर/ अंबेडकरनगर* बीते दिनों कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला बाजिदपुर प्रकरण में विवादित स्थल पहुंचकर आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद रावण ने पीड़ितों से की मुलाकात। इस दौरान हजारों की संख्या में समर्थक रहे मौजूद आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भीम आर्मी चीफ चंद्र शेखर आजाद ने पीड़ित महिलाओं एवं युवकों से ली मामले की जानकारी इसके उपरांत उप जिला अधिकारी जलालपुर हरिशंकर लाल एवं क्षेत्राधिकारी जलालपुर देवेंद्र कुमार से घटना के बाबत की गई कार्यवाही की जानकारी ली प्रेस वार्ता में चंद्रशेखर आजाद ने कहा मैं किसी भी उपद्रवी का समर्थन नहीं करता हुँ। अवैधानिक तरीके से महिलाओं और बेटियों को दौड़ा दौड़ा कर पीटने वाले पुलिसकर्मियों और अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग करता हूं। मौके पर एडीएम अशोक कुमार कनौजिया अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय,क्षेत्राधिकारी भीटी रुक्मणी वर्मा, महिला थाना प्रभारी वंदना अग्रहरि ,जलालपुर कोतवाल संत कुमार सिंह, मालीपुर थाना अध्यक्ष राकेश कुमार,जैतपुर थाना अध्यक्ष गुड्डू जोशी ,कटका थाना अध्यक्ष अभय कुमार सममनपुर थाना अध्यक्ष दीपक सिंह रघुवंशी के साथ सैकड़ों की संख्या में पीएसी और महिला पुरुष पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहे।

In