नीरा रावत ए0डी0जी0 यू0पी0-112 ने पी0आर0वी0 3157 टीम को सराहनीय कार्य के लिए पुरस्कृत किया

0
16

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती लिखित परीक्षा मे दिनांक 25.08.2024 को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा देने गलती से दूसरे परीक्षा केन्द्र पर पहुंची महिला अभ्यर्थी काफी परेशान हो गई। अभ्यर्थी ने यह सूचना यू0 पी0-112 को दी और उनसे सहायता मांगी। इस पर यू0 पी0- 112 ने महिला पी0आर0वी0 3157 भेजकर त्वरित कार्यवाही करते हुए, महिला अभ्यर्थी को समय से सही परीक्षा केन्द्र डी0ए0वी0 इंटर कॉलेज, गाजीपुर पर पहुँचाया गया। इस कार्य को करके उन्होंने परीक्षा देने वाली महिला की बहुत बड़ी मदद किया। अगर अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र पर नही पहुंच पाती तो उसकी वर्षो की मेहनत बेकार हो जाती। इस सराहनीय कार्य को करके पी0आर0वी0 टीम ने एक मिसाल कायम किया। इनके द्वारा किए गए सराहनीय कार्य को देखते हुए, नीरा रावत ए0डी0जी0 यू0पी0-112 ने पी0आर0वी0 3157 टीम (मुख्य आरक्षी हेमन्त सिंह, महिला आरक्षी निर्मला प्रजापति, महिला आरक्षी विभा प्रजापति, होमगार्ड चालक त्रिभुवन जयसवाल) को 5000 रूपए से पुरस्कृत किया।

जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

four + nineteen =