विद्युत कर्मियों की लापरवाही, जा सकती है लोगों की जान

0
94

ऊंचाडीह (गाजीपुर) जनपद के कासिमाबाद तहसील अंतर्गत ऊंचाडीह मार्ग में विद्युत का पोल तिरछा लटक गया है। अगर बिजली विभाग की लापरवाही इसी तरह से बनी रहीं तो कुछ दिनों में विद्युत पोल पूरी तरह से जमीन पर आ जाएगा। और किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है। ग्रामीणों का आरोप हैं कि, इसकी सिकायत कई बार संबंधित कर्मचारियों से किया जा चुका है, लेकीन अभी तक इस कार्य पर किसी भी अधिकारी का ध्यान नहीं जा रहा है। लोगों का कहना है कि, लग रहा है जब कोई बड़ा हादसा होगा तब जा कर संबंधित कर्मचारियों और अधिकारियों का नीद खुलेगा।

गौतम कुमार,
कासिमाबाद तहसील संवाददाता, के मास न्यूज

In