**परिजनों ने पुलिस प्रशासन पर लगाया हत्या का आरोप
सुल्तानपुर/डीजे पर नाचने को लेकर 15 दिसंबर की रात में हुए युवक की हत्या में एक नया मोड उस समय आ गया जब आरोपी के पिता की पुलिस की कस्टडी में मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि उनकी मौत पुलिस की पिटाई से हुई है।
आप को बताते चलें कि 15 दिसंबर 2023 की रात में बेलवाई माधोपुर थाना अखंड नगर सुल्तानपुर में सूरज पुत्र पूर्णमासी की चाकू मार कर बारात पक्ष के कुछ युवकों के द्वारा हत्या कर दी गई थी ।जिसमें दो आरोपी चन्दन एवं आकाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। तीसरा आरोपी विपिन फरार हो गया था ।उस विपिन की तलाश में पुलिस ने मुखबिर के सहारे राम जी पुत्र राम दवर, राम भुवाल पुत्र राम दवर ग्राम दामोदर पुर सरैया थाना कादीपुर जिला सुल्तानपुर तथा मृतक के जीजा मेवालाल निवासी नारामधईपुर थाना दोस्तपुर जिला सुल्तानपुर को मसुरन (लोकनाथ) पुर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के पुल के नीचे धोखे से बुलाया गया तथा गिरफ्तार कर लिया गया। पीड़ितों के बयान के अनुसार पुलिस तीनों को मारते पीटते राहुल नगर पुलिस चौकी पर ले आई। मेवालाल तथा रामभुवाल का कहना है कि हम लोगों के साथ इतनी ज्यादती हुई कि हम लोगों को गाड़ी में मारा गया। फिर पुलिस चौकी राहुल नगर लाकर कमरे में बंद करके मारा गया। जिससे राम जी पुत्र राम दवर की मौत हो गई ।मेवालाल का कहना है कि मारने के बाद पुलिस अपने निजी वाहन से थाना अखंड नगर ले आई वहां से एंबुलेंस के द्वारा राम जी को सीएससी अखंड नगर लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने राम जी पुत्र रामदवर उम्र 45 वर्ष को मृत घोषित कर दिया।
इस इस घटना की जानकारी मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोर मच गया तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचने लगे ।परिजन
लाश को लेकर रोड जाम करने की तैयारी करने लगे। पुलिस प्रशासन ने बड़ी ही चालाकी से इस धरने प्रदर्शन को रोक लिया तथा लाश को मोर्चरी के अंदर बंद कर दिया। देर शाम क्षेत्राधिकारी कादीपुर तथा तहसीलदार कादीपुर के आने के बाद सीएससी कार्यालय के अंदर बातचीत करने के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया ।बाद में परिजनों से पता चला कि पुलिस ने हमको बताया है कि अगर समझौता करते हो तो तुम्हारे साथ उचित न्याय होगा तथा जो बच्चे गिरफ्तार है उनको छोड़ दिया जायेगा।
अब प्रश्न उठता है कि क्या सूरज पुत्र पूर्णमासी के हत्यारे को सजा मिलेगी? अथवा पुलिस अपनी नौकरी और इज्जत बचाने के लिए राम जी के परिवार से समझौता करेगी। क्या पुलिस विपिन को गिरफ्तार करेगी।
क्या चन्दन व आकाश को पुलिस छोड़ देगी। आगे आने वाला समय बताएगा।
केमास न्यूज़ सुल्तानपुर