सड़क के किनारे मिला नवजात शिशु

0
25

कादीपुर/अखण्ड नगर

दोस्तपुर थाना क्षेत्र लोकनाथ पुर गांव में सड़क के किनारे मिला लावारिश नवजात शिशु । सूचना पर पहुंची पी आर वी पुलिस।शिशु को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अखण्ड नगर लाया गया। डाक्टर ए जे अंसारी अधीक्षक ने बताया कि शिशु सभी आवश्यक टीकाकरण कर दिया गया है।इसकी सूचना थाने पर दी जा चुकी। इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दिए जाने के बाद भी खबर लिखे जाने तक अभी जिले से कोई टीम बच्चे को लेने नहीं पहुंची।

के मास न्यूज कादीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

eight + 19 =