सादात (गाजीपुर) में नगर पंचायत सादात में नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुमन यादव को आज उपजिलाधिकारी जखनियां ने पद एवं गोपनीयता की सपथ ग्रहण कराया। आपको बताते चलें कि पिछले तीन बार से यहां पर बीजेपी का कब्जा था। जिसको अबकी बार समाजवादी पार्टी की अध्यक्ष पद की उम्मीदवार सुमन यादव ने जीत हासिल किया और उपजिलाधिकारी जखनियां आशुतोष श्रीवास्तव ने सादात नगर पंचायत आफिस पर नगर पंचायत अध्यक्ष एवं सभासदों को शपथ ग्रहण कराया। जिसमें एक साथ में सभी सभासद, आकांक्षा वार्ड नंबर 1, नैना स़ोनकर वार्ड नंबर 2, चंपा देवी वार्ड नंबर 3, मोहम्मद आजाद वार्ड नंबर 4, आशीष सोनकर वार्ड नंबर 5, सुरेंद्र कुमार वार्ड नंबर 6, राजू मद्धेशिया वार्ड नंबर 7, घनश्याम सोनी वार्ड नंबर 8, अजय कुमार वार्ड नंबर 9, मुबारक अली वार्ड नंबर 10, सविता देवी वार्ड नंबर 11, आदि लोगों को शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर जखनियां विधायक बेदी राम, भूत पूर्व ब्लाक प्रमुख धर्म देव यादव, चेयरमैन प्रतिनिधि धर्मेंद्र यादव सोनू, डॉ विजय यादव, कमलेश यादव भानु, मोतीलाल जयसवाल, अंकित बरनवाल, अंकित यादव एवं समस्त क्षेत्रवासियों की मौजूदगी में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम 27 मई 2023 दिन शनिवार को नगर पंचायत कार्यालय के प्रांगण में संपन्न हुआ। नवनिर्वाचित चेयरमैन सुमन यादव ने इस कार्यक्रम में बिना भेदभाव के विकास एवं साफ-सफाई नाली की व्यवस्था सड़क की व्यवस्था आदि कार्यक्रमों को सुचारू रूप से कराने की शपथ ली। एवं अपने संबोधन में उन्होंने सादात की जनता का आभार प्रकट किया।
भैया लाल यादव
के मास न्यूज, पत्रकार सादात ब्लॉक, गाजीपुर