निजामाबाद/ किसान,मजदूर संगठनों ने भारत बंद का किया ज़ोरदार समर्थन

0
43

आजमगढ निजामाबाद तहसील पर किसान,मजदूर संगठनों से जुड़े वाम जनवादी कार्यकर्ताओं ने नंदनगर बाजार से तहसील निज़ामाबाद के मुख्य द्वार तक गर्मजोशी भरे नारे लगाते,पर्चा बांटते भारत बंद के समर्थन में धरना प्रदर्शन किया।इस मौके पर भाकपा राज्य परिषद सदस्य जितेंद्र हरि पांडेय एडवोकेट ने कहा कि दस माह से आंदोलित किसानों के सवाल पर मगरूर और हठधर्मी भाजपा सरकार को किसान प्रदेश और देश के चुनावों में उखाड़ फेकेंगे। सरकार किसानों की खेती,कल कारखाने,शिक्षा, स्वास्थ्य आदि को देशी व विदेशी कंपनियों के हाथ बेच रही है। किसान तीन किसान विरोधी कानून वापस करने,एम एस पी को कानूनी गारंटी देने,बिजली विल 2020 को रद्द करने की मांगों पर अडिग हैं और सरकार अडानी,अम्बानी के हितों की खातिर चुप बैठी है।
किसान,मजदूर नेता का0 हरिगेन राम ने कहा कि डीजल,पेट्रोल की कीमत सौ रुपये पार है।बिजली और डीजल पम्प से सिंचाई करने वाले किसान तबाह हैं।पंजाब हरियाणा सहित कई राज्य किसानों की मदद के लिये फ्री बिजली दे रहे हैं,उसी तर्ज पर उप्र के किसानों को भी मुफ्त बिजली दी जाय।इस मौके पर लालचंद यादव,दारा, अशोक गौंड,राजनरायन, अशोक कुमार यादव,अब्दुल्लाह एडवोकेट, हरिगेन राम,अवधविहारी,उस्मान,अजय कुमार तिवारी,आदि लोग ।

In