आज़मगढ़/निजामाबाद। तहसील निजामाबाद के अंतर्गत आने वाले थाना निजामाबाद के सब इंस्पेक्टर सहित तीन पुलिसकर्मियों (सब इंस्पेक्टर सुधीर पांडेय, हेड कांस्टेबल राकेश तिवारी व सौरभ पाल) को अवैध असलहा लहराने के वायरल विडियो के मामले में पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। थाना निजामाबाद के क्षेत्र के कुजियारी गाँव में एक कार्यक्रम के दौरान कुछ लोगों द्वारा अवैध असलहा लहराने का वीडियो वायरल हुआ जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए निजामाबाद थाना प्रभारी हीरेंद्र प्रताप सिंह को जाँच का जिम्मा सौंपा। जाँच के दौरान अन्य थानों से पुलिस बल बुलाकर वीडियो में दिखाई देने वाले आरोपियों की पहचान की गई और उन्हें गिरफ्तार कर निजामाबाद थाने लाया गया।
घटना के कुछ दिनों बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक को एक प्रार्थना पत्र सौंपा, जिसमें गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मी पर मोबाईल के माध्यम से पैसे लेने और अन्य सामान हड़पने के गंभीर आरोप लगाए। इसके समर्थन में एक वीडियो और काल रिकॉर्डिंग भी प्रस्तुत की। जाँच के दौरान आरोपों को सत्य पाया गया, जिसके आधार पर तीनों पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही की गई।
हालांकि निलंबित पुलिसकर्मियों ने अपने खिलाफ़ की गई कार्यवाही को एक तरफ़ा और गलत बताया है। उनका दावा है कि प्रस्तुत साक्ष्य झूठे हैं या तोड़ मरोड़ कर पेश किये गए हैं। मामले की उच्चस्तरीय जाँच जारी है, जिसमें तकनीकी साक्ष्यों और गवाहों के बयानों के आधार पर आरोपों की पुष्टि की जा रही है।
एस पी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि उक्त पुलिसकर्मियों ने एक व्यक्ति को अवैध तमंचे के साथ पकड़ा था लेकिन बाद में उसे छोड़ दिया और पैसे की मांग की। जाँच में इन आरोपों की पुष्टि होने पर निलंबन की कार्यवाही की गई।
*संजय कुमार तहसील ब्यूरो निजामाबाद की रिपोर्ट*
थाना निजामाबाद- सब इंस्पेक्टर सहित तीन पुलिसकर्मी निलंबित
In