बीजेपी में कोई नहीं ले रहा था हार की जिम्मेदारी तो सोनम किन्नर ने इस्तीफा देकर दिया विस्फोटक बयान

0
13

 

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों में भारतीय जनता पार्टी ने अपनी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया है. यूपी में भाजपा को मिली हार के बाद से संगठन और सरकार के बीच खींचतान देखने को मिल रही है. इस बीच उत्तर प्रदेश की राज्य मंत्री (दर्जा प्राप्त) सोनम किन्नर ने एक बड़ा कदम उठाया है. बता दें कि उन्होंने अपने पद इस्तीफा दे दिया है. सोनम के अनुसार, चुनाव में पार्टी को मिली हार के बाद उन्होंने यह फैसला लिया है. हालांकि सरकार की तरफ से अभी इस्तीफा स्वीकार नहीं हुआ है. उन्होंने राजभवन जाकर राज्यपाल को इस्तीफे की पेशकश की है.

*कौन हैं सोनम किन्नर?*
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में सरकार ने राज्य के जाने-माने किन्नर चेहरे, सोनम किन्नर को उत्तर प्रदेश ट्रांसजेंडर वेलफेयर बोर्ड (उत्तर प्रदेश किन्नर कल्याण बोर्ड) का उपाध्यक्ष बनाया था. सोनम का पूरा नाम किन्नर सोनम चिश्ती है. बताया जाता है कि वह अजमेर से संबंध रखती हैं. लेकिन फिलहाल यूपी के सुल्तानपुर के किन्नर आश्रम की पीठाधीश्वर हैं. पिछले कई सालों से सोनम समाज में किन्नरों को बराबरी का दर्जा दिलाने के लिए काम कर रही हैं. इसके अलावा वह सामाजिक कार्यों से भी जुड़ी रहती हैं. आपको बता दें कि भाजपा में आने से पहले सोनम सपा के साथ थीं।
के मास न्यूज सुलतानपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

one + 5 =