विधायक अंकित भारतीय की नेक पहल “मिशन रोजगार विधायक जनता के द्वार”

0
422

गाजीपुर। जनपद के सैदपुर विधानसभा से विधायक अंकित भारतीय ने अपने क्षेत्र के बेरोजगार युवको/युतियो को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए “मिशन रोजगार विधायक जनता के द्वार” का शुभारंभ करने जा रहे है। आपको बताते चले, कि दिनांक 15 अक्टूबर 2024 को विधायक के निवास रामपुर मांझा में “मिशन रोजगार विधायक जनता के द्वार” का शुभारंभ गाजीपुर के लोकप्रिय सांसद अफजाल अंसारी के कर कमलों द्वारा किया जाएगा। दिनांक 16 अक्टूबर 2024 से विधानसभा-सैदपुर के विधायक अंकित भारतीय क्षेत्र के वेरोजगार युवको/युतियो को रोजगार देने के लिए, इस मिशन के तहत प्रत्येक गाँव मे जाकर अपनी टीम द्वारा बेरोजगार युवकों का चयन करेंगे, और उनको रोजगार का अवसर प्रदान करने में सहायता करेंगे। इसमें किसी भी ट्रेड से आईटीआई किए हुए युवक एवं युतियो का चयन किया जाएगा। जो बिल्कुल निःशुल्क होगा, इसमें बच्चों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों का कार्य स्थल गौतमबुद्धनगर  (नोएडा) होगा। चयनित अभ्यर्थियों को सरकार द्वारा निर्धारित वेतन दिया जाएगा व ओवरटाइम करने पर उसका नियम अनुसार डबल पेमेंट दिया जाएगा। इस उद्घाटन को गोपाल यादव सपा जिलाध्यक्ष गाजीपुर, एवं विधानसभा सैदपुर के पदाधिकारियों की गरिमामय उपस्थिति में किया जाएगा।

जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर

 

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

4 + 9 =