जलालपुर विधानसभा क्षेत्र की कांग्रेस प्रत्याशी रागिनी पाठक का नामांकन आज

0
0

जलालपुर/अंबेडकरनगर – विधानसभा चुुनाव के लिए प्रत्याशियों ने नामांकन शुरू कर दिया है। मंगलवार को कटेहरी से सपा प्रत्याशी लालजी वर्मा, जलालपुर से सपा प्रत्याशी राकेश पांडे, अकबरपुर से राम अचल राजभर और आम आदमी पार्टी के अकबरपुर विधानसभा के प्रत्याशी मूलचंद जायसवाल द्वारा नामांकन किया गया। जबकि आज जलालपुर विधानसभा से सबसे होनहार शिक्षित महिला कांग्रेस प्रत्याशी रागिनी पाठक का नामांकन आज किया जायेगा। कांग्रेस प्रत्याशी रागिनी पाठक ने कहा कि जनता की मूलभूत सुविधाएं जैसे-महिलाओं की सुरक्षा, अच्छी शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ, सस्ती बिजली, फ्री पानी, सड़क, नाली, सीवर तथा सरकारी योजनाओं को धरातल पर लाना जैसी कई सुविधाएं आम जनता तक पहुंचाना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है। पाठक ने कहा कि जनता के हक के लिए पूरी लड़ाई कांग्रेस पार्टी लड़तीं रहेगी।

In