रेतवां चंद्रभानपुर में फरार अभियुक्त के घर नोटिस चिपकाई गई

0
15

लालगंज (आजमगढ़) देवगांव थाना क्षेत्र देवगांव के अंतर्गत ग्राम रेतवां चंद्रभानपुर में फरार अभियुक्त के घर मुकदमा संख्या 571/23 धारा 323,504,506,व307 आईपीसी के फरार चल रहे अभियुक्त संजय तिवारी संतोष तिवारी सरवन तिवारी पुत्र गढ़ राम ललित तिवारी निवासी रेतावा चंद्रभानपुर जो कई दिनों से फरार चल रहे हैं इनके अदालत में हाजी ना होने पर न्यायालय के आदेश पर 82 सीआरपीसी के तहत डुगडुगी बजवाकर उनके घर व सार्वजनिक स्थान पर नोटिस चिपक कर कार्रवाई की गई इस मौके पर उप निरीक्षक देवेंद्र नाथ पांडे कांस्टेबल संजय सिंह कांस्टेबल सद्दाम हुसैन शामिल रहे

पत्रकार गोसाई की बाजार

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

sixteen + fifteen =