जनपद मऊ के जिला कृषि अधिकारी सोम प्रकाश गुप्ता ने किसान दिवस कृषि भवन के सभागार में संपन्न बैठक के दौरान कृषि विभाग से संबंधित विभागों द्वारा शासन द्वारा संचालित योजनाओं के विषय में जानकारी देते हुए ही ऐ कहा कि अब किसानो द्वारा किसान दिवस की बैठक में कृषकों की समस्याओं को सुना गया तथा संबंधित विभाग को कृषकों की समस्याओं को त्वरित निस्तारण हेतु अवगत कराया गया। किसान दिवस की बैठक में देव प्रकाश राय प्रगतिशील कृषक एवं समाजसेवी द्वारा शारदा सहायक खंड 32 से संबंधित नहरों में समय से पानी न मिलने के कारण धान की फसल प्रभावित हो रही है, उसके संबंध में उच्चाधिकारियों को पत्र के माध्यम से अवगत कराने हेतु कहा गया। जिला कृषि अधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों से कहा कि कृषको की समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जाए इसमें किसी प्रकार लापरवाही न बरती जाए।
किसान दिवस की बैठक के दौरान जिला अग्रणी प्रबंधक, अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, मत्स्य अधिकारी तथा विद्युत विभाग के अधिकारी गण एवं काफी संख्या में किसान बंधु उपस्थित रहे,,केमास न्यूज ब्यूरोचीफ मऊ धर्मेन्द्र कुमार की रिपोर्ट