अम्बेडकरनगर
बसखारी ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम सभा हरैया खुसरोपुर में सड़क निर्माण कार्य में पुराने व पीले ईटों का धड़ल्ले से प्रयोग किया जा रहा है सड़क निर्माण कार्य मानक विहीन किया जा रहा है
बताते चले ग्राम सभा हरिया मुख्य मार्ग खसरोपुर पर सड़क निर्माण हो रहा है स्थानीय नागरिको का कहना है कि निर्माण में पुराने व पीले दर्जा के ईट से सड़क का निर्माण की जा रहा है। स्थानीय लोगों से पूछे जाने पर लोगों ने कहा कि मानक के अनुरूप कार्य नही किया जा रहा है। मगर सड़क बन रही है पर किसी अधिकारी का अभी तक दृष्टि क्यों नहीं पड़ी, यह सोचने वाली बात है। साथ ही यह क्षेत्र चर्चा का मुद्दा बना हुआ है
सरकार की योजनाओं को देखकर लोगो में आस जगी कि अब शहर जैसा दिखेगा गांव मेरा लेकिन नगर में हो रहे निर्माण की धांधली को देखते हुए लोगो की सारी उम्मीदों पर फिर गया पानी!
अब शहर जैसा दिखेगा मेरा गांव लेकिन निर्माण की धांधली को देखते हुए लोगो की सारी उम्मीदों पर फिर गया पानी
In