फूलपुर/आजमगढ़ माहुल नगर पंचायत दूसरे चेयरमैन लियाकत अली ने शुक्रवार को शपथ लिया उप जिला अधिकारी नरेंद्र कुमार गंगवार ने यहां के पवई रोड स्थित शान मैरिज हाल लियाकत अली के साथ ही 11 निर्वाचित सदस्य को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि अहिरौला के ब्लाक प्रमुख शकील अहमद रहे शपथ ग्रहण करने के बाद लियाकत अली ने कहा कि जनता ने जिस विश्वास स्वच्छसुंदर और बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे बिना भेदभाव के नगर मे चौतरफा विकासके साथ ही साथ बिजली पानी सड़क और जल निकासी आज के क्षेत्रों में इतिहासिक कार्य होगा जो लोगों के लिएनजरिया बने शपथ ग्रहण समारोह के संचालन आदि शासी अधिकारी दिनेश चंद्र आर्य ने किया लियाकत अली के साथ ही निर्वाचित वार्ड नंबर 1 से सदस्यता मोहम्मद वार्ड नंबर 2 से शाह आलम वार्ड नंबर 3 से प्रीति सिंह वार्ड नंबर 4:00 से पहलाद वार्ड नंबर 5 से गुफरान वार्ड नंबर 6 से बेलाल अहमद वार्ड नंबर 7 से रेशमा बानो वार्ड नंबर 8 से उज्जैन कुरेशी वार्ड नंबर 10 से खोजमन यादव वार्ड नंबर 11 से ममता यादव शपथ ली इस मौके पर नगर वासी और पूर्व महा प्रधान नसीम अहमद और महा प्रधान अनिल सिंह पूर्व महा प्रधान कैलाश कुमार गौतम संतोष सिंह बबलू अब्दुल खालिद आजम अमिताभ सैकड़ों लोग उपस्थित रहे संवाददाता सोनू कुमार की रिपोर्ट
नवनिर्वाचित अध्यक्ष और सभासदों को दिलाई गई शपथ
In