गाजीपुर। जनपद के थाना शादियाबाद के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत् “मेरी मांटी मेरा देश” अभियान का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान शादियाबाद थाना प्रभारी सत्येन्द्र कुमार राय ने बुधवार को थाने के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को थाना परिसर में पंचप्रण की शपथ दिलाई। इस अवसर पर सभी ने शपथ ली, कि विकसित भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी निभाऊंगा, गुलामी की मानसिकता से मुक्त के लिए हर संभव प्रयास करूंगा, देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करूंगा और इसके उत्थान के लिए हमेशा कार्य करता रहूंगा, देश की एकता और एकजुटता के लिए सदैव प्रयासरत रहूंगा, राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों और दायित्वों का पालन करूंगा, देश के गौरव के लिए प्राण देने वाले वीरों से प्रेरित होकर राष्ट्र की रक्षा, सम्मान और प्रगति के लिए समर्पित रहूंगा। इस कार्यक्रम में शादियाबाद थाना के उप निरीक्षक अनिल पांडेय, उप निरीक्षक पुष्पेन्द्र दूबे, उप निरीक्षक संदीप कुमार, कांस्टेबल अजय कुमार सहित थाने के सभी स्टाफ मौजूद रहे।
जय प्रकाश चंद्रा
ब्यूरो चीफ के मास न्यूज, गाजीपुर