ओबीसी महासभा ने बीएसपी प्रत्याशी को दिया अपना समर्थन

0
24

दोस्तपुर/सुल्तान पुर ओबीसी महासभा उत्तर प्रदेश कोर कमेटी ने अपने जिला कमेटी सुल्तान पुर द्वारा विचार कर अपना समर्थन बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी माननीय श्री उद राज वर्मा (पंकज) को दिया। समर्थन में उनके द्वारा पालन कराने हेतु निम्न बिन्दुओं पर विचार प्रस्तुत किया भारतीय संविधान को पूर्णतः पालन किया जाना चाहिए ताकि भारत को एक मजबूत राष्ट्र बनाया जाय भारतीय संविधान का अनुच्छेद 15(4)16(4) 340 और मंडल आयोग की सिफारिश लागू किया जाए भारतीय संविधान के भाग (36 से 51) को अपना घोषणा पत्र बनाया जाय।अनुसूची 7 के बिंदु 69 पर जनगणना कार्य का पालन किया जाए अनुच्छेद 45 जो आरटीई के रुप में है संशोधित कर पूर्व की भांति व्यवस्था लागू किया। जाए अनुच्छेद 45 में लिखित बच्चो के लिए निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा के प्रावधान को लागू किया जाए भारतीय संविधान के अनुच्छेद 38 एवं 39 में राज्य लोक कल्याण कि अभिवृद्धि के पालन पर समर्थन किया जाय। लोक नियोजन के विषय में अवसर की समता /धर्म मूलवंश जाति लिंग या जन्म स्थान के आधार पर विभेद का प्रतिशेध का पालन किया जाए।

 

के मास न्यूज पत्रकार सत्य प्रकाश दोस्तपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

6 + seven =