के. मास न्यूज के मुख्य कार्यालय पर छ: जिलों की टीम को दिया गया एक दिवसीय प्रशिक्षण

0
67

जौनपुर-

केंद्रीय मानव अधिकार सेवा संगठन , नई दिल्ली एवं के. मास न्यूज़ के मुख्य कार्यालय छतरपुर में विगत दिनांक 05/11/23 को
एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जौनपुर ,आजमगढ़ ,सुल्तानपुर मऊ, अंबेडकर नगर , गाजीपुर जिलों की टीमों के ब्यूरो चीफ सहित पूरी टीम समय पर पहुंची । और प्रशिक्षण लिया।

यह कार्यक्रम सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम के लगभग 5:30 बजे तक चला जिसमें के. मास न्यूज़ के प्रधान संपादक माननीय संदीप गौतम जी ने अन्य जिलों से आए ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता और पत्रकारों को प्रशिक्षित किया । जिसमे उन्होंने बताया कि संवाददाता और पत्रकार को किस प्रकार से फिल्ड में ख़बर संग्रह करते समय निर्भीकता से खुद पे भरोसा करते हुए कार्य को निष्पक्षता से करे और अपने टीम में एक दूसरे की मदद करे तथा किस प्रकार समाज में और अपने टीम पर एक प्रभाव छोड़ते हुए कार्य करने चाहिए जिससे समाज का आम जनमानस भी आसानी से बिना किसी डर के आपसे जुड़ सके और अपनी समस्याओं को आप से कह सके । क्योंकि पत्रकार को लेकर समाज में आज जो नजरिया है वह कहीं न कही पत्रकार के दामन को धुधला करने का कार्य कर रहा है। जो नहीं होना चाहिए और पत्रकार एक दर्पण के तरह समाज को आइना दिखाने का कार्य करना चाहिए। प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित उत्तर प्रदेश हेड / के. मास न्यूज संपादक (हिंदी दैनिक अखबार) इंजी० लक्ष्मीकांत कौशल जी ने भी संवाददाताओं और पत्रकारों को विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी दी तो वहीं के. मास न्यूज एंकर निशांत गौतम और डॉ ० रामसुंदर ने प्रशिक्षण में आए हुए नए पत्रकार एवं संवाददाताओं को खबर लिखने तथा फिल्ड में न्यूज़ कवरेज करने तथा खबरों से संबंधित अधिकारियों से विभिन्न बिंदुओं पर सवालों के बारे में जानकारी दी।
इस मौके पर विभिन्न जिलों से आए हुए नए पत्रकार और संवाददाता जिसमें जौनपुर से पत्रकार नीरज कुमार , आदि को कार्ड देते हुए अलग – अलग क्षेत्र की जिम्मेदारियां दी गई इस मौके पर जौनपुर ब्यूरो चीफ हीरा मणि गौतम, आजमगढ़ ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार , सुल्तानपुर ब्यूरो चीफ मंत्री कुमार , अम्बेडकर नगर ब्यूरो चीफ इसरार अहमद, मऊ ब्यूरो चीफ राधा कृषना , सब ब्यूरो संजय कुमार ,सब ब्यूरो मुकेश कुमार , सब ब्यूरो रामसकल, सब ब्यूरो धर्मेंद्र कुमार
क्राइम ब्यूरो सन्तोष कुमार आदि संवाददाता और पत्रकार उपस्थित रहे।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

8 + 3 =